Kerala: कॉलेज में भगदड़ को लेकर हुई मौत में पूर्व प्रधानाचार्य और दो शिक्षकों पर मौत का मामला दर्ज
केरल पुलिस ने पिछले साल नवंबर में कोचीन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीयूएसएटी) के वार्षिकोत्सव के दौरान मची भगदड़ के सिलसिले में इसके इंजीनियरिंग स्कूल के पूर्व प्रधानाचार्य और दो शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कोच्चि: केरल पुलिस ने पिछले साल नवंबर में कोचीन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीयूएसएटी) के वार्षिकोत्सव के दौरान मची भगदड़ के सिलसिले में इसके इंजीनियरिंग स्कूल के पूर्व प्रधानाचार्य और दो शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इंजीनियरिंग स्कूल के पूर्व प्रधानाचार्य दीपक कुमार साहू और सीयूएसएटी के दो शिक्षकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 ए (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें |
पुलिस हिरासत में शख्स की मौत, अधिकारी निलंबित, जानिये पूरा मामला
भगदड़ मशहूर गायिका निकिता गांधी के यहां सीयूएसएटी के खुले सभागार में आयोजित संगीत समारोह में प्रस्तुति देने से पहले मची थी जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी और 60 अन्य घायल हुए थे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि पूर्व प्रधानाचार्य और कुछ शिक्षकों पर जांच के बाद मामला दर्ज किया गया। पुलिस के मुताबिक, जांच में सामने आया कि उनकी ओर से गंभीर खामियां थीं। पुलिस ने स्थानीय अदालत में खामियों का जिक्र करते हुए एक विस्तृत रिपोर्ट भी दाखिल की।
यह भी पढ़ें |
Crime News: पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के दोषी को मौत की सजा
अधिकारियों के अनुसार, 24 से 26 नवंबर तक आयोजित यह कार्यक्रम एक वार्षिकोत्सव था। संगीत कार्यक्रम एक हजार से 1,500 लोगों की क्षमता वाले एक सभागार में आयोजित किया गया था।
केरल उच्च न्यायालय ने कहा था कि वार्षिकोत्सव के दौरान भगदड़ स्पष्ट रूप से ‘‘कुछ खामियों’’ के कारण हुई और ऐसा कभी नहीं होना चाहिए था।