Kerala: महिला पत्रकार को अश्लील व्हाट्सएप स्टीकर भेजने के मामले में आईएएस अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज
केरल पुलिस ने आईएएस अधिकारी के खिलाफ एक महिला पत्रकार को व्हाट्सएप पर अश्लील स्टीकर भेजने के मामले में केस दर्ज किया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
कोच्चि: केरल पुलिस ने मंगलवार को आईएएस अधिकारी के खिलाफ एक महिला पत्रकार को व्हाट्सएप पर अनुचित स्टीकर भेजने के मामले में केस दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में कानूनी सलाह लेने के बाद इस साल फरवरी में हुई इस घटना में मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें |
आईएएस की गिरफ्तारी के खिलाफ एक हुए कांग्रेस और भाजपा, वाम मोर्चा सरकार पर निशाना
पुलिस ने कहा, "हमने भारतीय दंड संहिता की धारा 509 के तहत मामला दर्ज किया है। एक स्थानीय दैनिक की महिला संवाददाता ने आईएएस ऑफिसर को संदेश भेजकर अपना परिचय दिया था और विवाद पर उनकी प्रतिक्रिया मांगी थी। इसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर भी फैल गया, जिसमें पत्रकार ने लिखा है कि क्या एक खबर के संबंध में आपसे बात करने का यह सही समय है।
यह भी पढ़ें |
मोदी सरकार में तबादलों का दौर जारी, 29 अधिकारियों को नयी तैनाती
इसके जवाब में प्रशांत ने केवल एक स्टीकर भेज दिया। जब पत्रकार ने लिखा कि खबर आपको नुकसान नहीं पहुंचाएगी और उन्हें विवाद के संबंध में बयान देना चाहिए तो अधिकारी ने एक अनुचित और अश्लील स्टीकर भेज दिया।