केरल: मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने अपहृत बच्ची की वापसी में मीडिया की भूमिका को सराहा

डीएन ब्यूरो

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कोल्लम में अज्ञात अपहर्ताओं द्वारा अगवा की गई छह साल की बच्ची की सुरक्षित वापसी में भूमिका के लिए मीडिया और पुलिस की बुधवार को प्रशंसा की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अपहृत बच्ची की वापसी में मीडिया की भूमिका को सराहा
अपहृत बच्ची की वापसी में मीडिया की भूमिका को सराहा


मलप्पुरम: केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कोल्लम में अज्ञात अपहर्ताओं द्वारा अगवा की गई छह साल की बच्ची की सुरक्षित वापसी में भूमिका के लिए मीडिया और पुलिस की बुधवार को प्रशंसा की।

हालांकि, उन्होंने पत्रकारों से इस तरह की घटनाओं की रिपोर्टिंग करते समय आत्मावलोकन करने को भी कहा।

विजयन ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए घटना के संबंध में लोगों को समय पर जानकारी देने में मीडिया की भूमिका की सराहना की। उन्होंने इस तरह की घटनाओं की रिपोर्टिंग में सावधानी की भी जरूरत बताई।

यह भी पढ़ें | भारत में जल्द होगी इलेक्ट्रिक रेसिंग चैम्पियनशिप की वापसी, पढ़ें पूरी डिटेल

नव केरल यात्रा कार्यक्रम के तहत इस उत्तरी जिले का दौरा कर रहे मुख्यमंत्री ने मीडिया से यह अनुरोध भी किया कि इस तरह की घटनाओं से प्रभावित लोगों से अनुचित प्रश्न नहीं पूछे जाएं।

कुछ मीडियाकर्मियों पर बच्ची के परिवार की निजता का सम्मान नहीं करते हुए उनके बारे में सूचना जुटाने के आरोपों के संदर्भ में विजयन ने यह बात कही।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अपहृत बच्ची को मंगलवार को अपहर्ताओं ने कोल्लम के एक सार्वजनिक मैदान पर छोड़ दिया था। उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया। पास के एक कॉलेज की छात्राओं ने बच्ची को देखा और बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें | केरल: कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस थाने में कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

पुलिस ने कहा कि उसने अपहर्ताओं का पता लगाने और उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास तेज कर दिए हैं।










संबंधित समाचार