Kerala: कोझीकोड़ में सिविल पुलिस अधिकारी का शव फंदे से मिला लटका , जांच में जुटी पुलिस

डीएन ब्यूरो

उत्तरी केरल के कोझीकोड़ जिले में एक वरिष्ठ सिविल पुलिस अधिकारी (सीपीओ) ने फंदा लगा कर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

सिविल पुलिस अधिकारी का शव फंदे से मिला लटका
सिविल पुलिस अधिकारी का शव फंदे से मिला लटका


कोझीकोड: उत्तरी केरल के कोझीकोड़ जिले में एक वरिष्ठ सिविल पुलिस अधिकारी (सीपीओ) ने फंदा लगा कर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस महीने केरल पुलिस विभाग में यह दूसरी कथित आत्महत्या की घटना है ।

इससे पहले चार अक्टूबर को, केरल पुलिस में एक चालक ने प्रदेश के एर्णाकुलम जिले के मुवत्तुपुझा में अपने आवास पर आत्महत्या कर ली।

यह भी पढ़ें | प. बंगाल: बेमौसम बारिश में फसल बर्बाद ; दो किसानों ने आत्महत्या की

चालक ने सुसाइड नोट में आरोप लगाया था कि कुछ वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मानसिक उत्पीड़न करने के कारण उसे यह कदम उठाना पड़ा है।

कोझीकोड की घटना में, सीपीओ के रिश्तेदारों और क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने टीवी चैनलों के सामने आरोप लगाया कि अधिकारी ने अपने वरिष्ठों के काम से संबंधित दबाव के चलते सोमवार को यह कदम उठाया।

पुलिस ने कहा कि अधिकारी को कुट्टियाडी पुलिस थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर एक इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर के भूतल में फंदे से लटका पाया गया, जहां वह तैनात थे। वरिष्ठ सीपीओ सुबह करीब 11.30 बजे से थाने में नहीं थे और उनका शव स्थानीय लोगों को शाम करीब चार बजे मिला।

यह भी पढ़ें | नोएडा : बिहार के छात्र ने हॉस्टल में फंदे से लटककर जान दी

पुलिस ने कहा कि अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

 










संबंधित समाचार