केरल हाई कोर्ट ने न्यूज चैनल की शिकायत पर पुलिस को दिये ये निर्देश, जानिये क्या है पूरा मामला
केरल उच्च न्यायालय ने बुधवार को राज्य पुलिस को एक प्रमुख मलयालम टीवी चैनल 'मातृभूमि न्यूज' द्वारा की गई कथित पुलिस उत्पीड़न की शिकायतों पर विचार करने का निर्देश दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
कोच्चि: केरल उच्च न्यायालय ने बुधवार को राज्य पुलिस को एक प्रमुख मलयालम टीवी चैनल 'मातृभूमि न्यूज' द्वारा की गई कथित पुलिस उत्पीड़न की शिकायतों पर विचार करने का निर्देश दिया।
यह भी पढ़ें |
चांडी के खिलाफ टिप्पणी: अभिनेता विनायकन के घर पर पुलिस का छापा, फोन जब्त
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उच्च न्यायालय ने पुलिस से कहा कि वह मीडिया संस्थान के प्रतिनिधियों की बात उचित तरीके से सुनने के बाद इस मामले में कानून के अनुसार उचित कदम उठाए।
यह भी पढ़ें |
कानूनी प्रक्रिया के बगैर किसी पत्रकार का फोन जब्त नहीं किया जा सकता: केरल उच्च न्यायालय
उच्च न्यायालय ने राज्य की इस दलील को भी दर्ज किया कि पुलिस द्वारा मीडिया संस्थान के पत्रकारों और कर्मचारियों का कोई उत्पीड़न नहीं किया गया था और इसके अधिकारी केवल आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) के प्रावधानों के अनुसार अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे थे।