Kerala Rains update: केरल में भारी बारिश जारी, IMD ने 6 जिलों के लिए जारी किया ‘येलो अलर्ट’
केरल के कई हिस्सों में बृहस्पतिवार को बारिश हुई। इसके साथ ही भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने राज्य के छह जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
तिरुवनंतपुरम: केरल के कई हिस्सों में बृहस्पतिवार को बारिश हुई। इसके साथ ही भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने राज्य के छह जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आईएमडी ने पत्तनमतिट्टा, एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, पलक्कड़ और मलप्पुरम जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया।
यह भी पढ़ें |
Weather: 5 राज्यों में बारिश का रेड अलर्ट, दिल्ली-NCR का जानें हाल
विभाग ने शुक्रवार के लिए सात जिलों... तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पत्तनमतिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम और इडुक्की में भी यलो अलर्ट जारी किया।
‘यलो अलर्ट’ में छह से 11 सेमी के बीच भारी बारिश का अनुमान रहता है।
यह भी पढ़ें |
केरल में भारी बारिश से कई हिस्सों में जलभराव, चार जिलों में 'ऑरेंज अलर्ट' जारी
आईएमडी ने दिन के समय केरल के कोट्टायम, इडुक्की, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड और कन्नूर जिलों में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जताया है।