Kerala: वरिष्ठ कांग्रेस नेता का निधन, पार्टी में छायी शोक की लहर
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं केरल के पूर्व मंत्री टी एच मुस्तफा का वृद्धावस्था से जुड़ी कई बीमारियों के कारण यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 82 वर्ष के थे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कोच्चि: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं केरल के पूर्व मंत्री टी एच मुस्तफा का वृद्धावस्था से जुड़ी कई बीमारियों के कारण रविवार को यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 82 वर्ष के थे।
उनके परिवार के सूत्रों ने यह जानकारी दी।
मुस्तफा के परिवार में पत्नी और आठ बच्चे हैं।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मुस्तफा केरल में के. करुणाकरण मंत्रिमंडल में खाद्य मंत्री रहे थे और पांच बार के विधायक थे।
अस्पताल के सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि उनका विभिन्न बीमारियों के लिए निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था जहां सुबह पांच बजकर 43 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली।
यह भी पढ़ें |
पीएम मोदी करेंगे कोच्चि मेट्रो का शुभारम्भ, मंच पर 'मेट्रो मैन' को जगह नहीं
विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं ने मुस्तफा के निधन पर शोक जताया।
केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने कहा कि मुस्तफा ने मंत्री, विधायक और कांग्रेस नेता के तौर पर राज्य पर अपनी गहरी छाप छोड़ी।
राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने कहा कि मुस्तफा ने एर्नाकुलम जिले में कांग्रेस को मजबूत किया और पार्टी का कुशल नेतृत्व किया।
केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) प्रमुख के. सुधाकरन ने मुस्तफा के निधन को पार्टी के लिए ‘‘बड़ी क्षति’’ बताया।
सुधाकरन ने कहा, ‘‘उन्होंने एर्नाकुलम जिले में कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने में बड़ी भूमिका निभायी है। वह एक अच्छे वक्ता और संगठनकर्ता थे। जो भी उनके पास आता था, वे उनकी राजनीति या धर्म की परवाह किए बगैर उनकी मदद करते थे।’’
यह भी पढ़ें |
Kerala Protests: डीवाईएफआई ने गैस के दाम में वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन किया, ट्रेन रोकीं
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के संगठनात्मक महासचिव के सी वेणुगोपाल ने एक बयान में कहा कि टी एच मुस्तफा के निधन से कांग्रेस ने एक मजबूत नेता खो दिया है। उन्होंने कहा कि मुस्तफा ने युवा कांग्रेस के जरिए पार्टी में अपनी पहचान बनायी।
वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘उनके अपार योगदान ने जिले में कांग्रेस के विकास में मदद की। उन्होंने अपनी संपत्ति तक बेचकर पार्टी की मदद की।’’
मुस्तफा 14 वर्ष तक एर्नाकुलम जिले में कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे और केपीसीसी के महासचिव तथा उपाध्यक्ष भी रहे।