डिप्टी सीएम मौर्य का आजमगढ़ दौरा शुक्रवार को, चौपाल में ग्रामीणों से होंगे रूबरू

डीएन ब्यूरो

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व आजमगढ़ के प्रभारी मंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को आजमगढ़ दौरे पर आ रहे है। डिप्टी सीएम यहां चौपाल में ग्रामीणों से मिलेंगे और विकास योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे। पूरी खबर..

केशव प्रसाद मौर्य (फाइल फोटो)
केशव प्रसाद मौर्य (फाइल फोटो)


आजमगढ़: प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व आजमगढ़ के प्रभारी मंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को आजमगढ़ दौरे पर आयेंगे। डिप्टी सीएम तरवां के जामूडीह गांव के प्राइमरी स्कूल में एक चौपाल भी लगाकर जनता से रूबरू होंगे। इस दौरान वह केंद्र व राज्य सरकार की विकास योजनाओं की ग्रामीण स्तर पर समीक्षा भी करेंगे। डिप्टी सीएम का रात्रि विश्राम इसी गांव में होगा।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: नोटबंदी के बाद कांग्रेस के पंजे में चंदे की पर्ची और पाकिस्तान के दोनों हाथों में कटोरा

डिप्टी सीएम इस दौरान वो 75 ग्रामीण सरकारी प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के लिए आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे भाग लेंगे। जिला प्रशासन को मिले प्रोटोकाल के मुताबिक उसके बाद सवा दस बजे मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन आयेंगे और वहां से 10:30 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे तथा मण्डल अध्यक्ष व जिला पार्टी पदाधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे।

यह भी पढ़ें | सपा-बसपा की जमानत जब्त होगी- केशव मौर्य

केशव सुबह साढे 11 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे और जिला योजना समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। उप मुख्यमंत्री शाम पांच बजे तरवां के जामुडीह मे ग्राम स्वराज योजनान्तजर्गत आयोजित चौपाल एवं स्थानीय योजनानुसार अन्य कार्यक्रमों मे प्रतिभाग कर रात्री विश्राम करेंगे। वे गांव में किसी ग्रामीण के घर पर ही भोजन करेंगे, हालांकि अफसरों ने अभी इस बात का खुलासा नहीं किया है कि वो किस ग्रामीण के घर भोजन करेंगे। 5 मई को सुबह 7 बजे ग्राम जामुडीह विकास खण्ड तरवां मे प्राथमिक विद्यालय के स्वच्छता अभियान मे भाग लेंगे तथा 7:30 बजे प्रस्थान कर 8:30 बजे हेलीपैड पुलिस लाइन आयेंगे तथा 8:35 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।










संबंधित समाचार