भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव 'गॉड फादर' में करेंगे काम, जानिये कुछ खास बातें

डीएन ब्यूरो

भोजपुरी फिल्मो के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव फिल्म 'गॉड फादर' में काम करते नजर आयेंगे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

गॉडफादर में काम करेंगे खेसारी लाल यादव
गॉडफादर में काम करेंगे खेसारी लाल यादव


मुंबई: भोजपुरी फिल्मो के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव फिल्म 'गॉड फादर' में काम करते नजर आयेंगे। खेसारी लाल यादव के साथ कई सुपरहिट फिल्मो का निर्देशन करने वाले निर्देशक पराग पाटिल फिल्म गॉडफादर का निर्देशन कर रहे है।

इस फिल्म में खेसारी लाल यादव के साथ विनोद मिश्रा, संजय पांडेय ,संजय वर्मा ,सुबोध सेठ और डॉ यादवेंद्र यादव भी नजर आएंगे।फिल्म के कैमरामैन आर आर प्रिंस है।

टेक्नियियन फिल्म फैक्ट्री के बैनर तले बनने जा रही फिल्म को लेकर निर्देशक पराग पाटिल ने बताया कि फिल्म गॉड फादर खेसारी जी के साथ हम कर रहे हैं। फ़िल्म की कहानी रिवील नहीं कर सकते अभी और न ही फ़िल्म की हीरोइन की कास्टिंग हुई है। लेकिन गॉड फादर फ़िल्म मेरे करियर की शान बनेगी ये कन्फर्म है।(वार्ता)










संबंधित समाचार