किआ इंडिया की अगले साल भारत में उत्पादन, बिक्री नेटवर्क बढ़ाने की योजना
पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: दक्षिण कोरियाई वाहन विनिर्माता किआ बाजार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा का मुकाबला करने के लिए एक आक्रामक कारोबारी योजना के तहत अगले साल भारत में उत्पादन, बिक्री नेटवर्क और अपनी उत्पाद श्रृंखला का विस्तार करने पर विचार कर रही है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कंपनी ने वैश्विक स्तर पर अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी सोनेट के नवीनतम संस्करण को बृहस्पतिवार को पेश किया।
किआ घरेलू बाजार में मांग को प्रभावी ढंग से पूरा करने के लिए देश से निर्यात में कटौती करने की भी योजना बना रही है।
किआ इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ताए-जिन पार्क ने ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ बातचीत में कहा, ‘‘ हमारे पास अगले वर्ष के लिए एक आक्रामक कारोबारी योजना है। हम 100 और बिक्री आउटलेट जोड़ने तथा स्थापित उत्पादन क्षमता को एक लाख इकाई तक बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं।’’
यह भी पढ़ें |
Automobile: किआ इंडिया की कार बिक्री में 22 फीसदी का उछाल, जानिये कितनी गाड़ियां बेचीं
कंपनी की वर्तमान में आंध्र प्रदेश स्थित विनिर्माण संयंत्र में प्रति वर्ष 3.4 लाख इकाई की उत्पादन क्षमता है। किआ के फिलहाल देश में 429 बिक्री आउटलेट हैं।
क्षमता विस्तार पर निवेश के बारे में पूछे जाने पर पार्क ने विवरण साझा नहीं किया, लेकिन कहा कि यह ‘‘पर्याप्त’’ होगा।
उन्होंने कहा कि पिछले साल कलपुर्जों की कमी सहित कई कारणों से कंपनी की बिक्री प्रभावित हुई थी और अब यह समस्या सुलझ गई है।
घरेलू बाजार पर अधिक ध्यान देने के बारे में विस्तार से बताते हुए पार्क ने कहा कि किआ 2024 में देश से निर्यात में कटौती करेगी।
यह भी पढ़ें |
किआ इंडिया को 2023 में बिक्री में 10 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद
उन्होंने कहा कि अगले साल विदेशी निर्यात कुल उत्पादन का 10 प्रतिशत तक होगा।
किआ वर्तमान में अपने उत्पादन का करीब 20 प्रतिशत वैश्विक बाजारों में निर्यात करती है।