नेपाल से अपहरण कर दो बच्चों को बोरे में भरकर लाये भारत, भारतीय नागरिक गिरफ्तार, जानिये पूरा खुलासा
एक शिशु समेत दो नेपाली बच्चों को बोरे में भरकर भारत ले जाने के आरोप में एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
काठमांडू: एक शिशु समेत दो नेपाली बच्चों को बोरे में भरकर भारत ले जाने के आरोप में एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सशस्त्र पुलिस बल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेंद्र खड़का के अनुसार, बिहार के रहने वाले तबरेज़ आलम (22) को पुलिस ने रविवार को उस समय पकड़ लिया जब वह नौ महीने की एक बच्ची और दो साल के एक लड़के को भारत ले जा रहा था।
यह भी पढ़ें |
नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
खड़का ने बताया कि आलम नेपाल-भारत सीमा पर स्थित बारा जिले के देवताल ग्रामीण नगरपालिका से बच्चों को बोरी में भरकर भारत ले जा रहा था।
उन्होंने कहा कि भारतीय नागरिक को ग्रामीण नगरपालिका के अमवा गांव से दो बच्चों के अपहरण के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें |
Indore: एमपी में पांच खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार,करते थे हथियार सप्लाई
बल के एक दल ने बोरे के अंदर से बच्चों के रोने की आवाजें सुनीं जिसके बाद आलम को पकड़ लिया गया।
खड़का के अनुसार बच्चों को उनके परिवारों को सौंप दिया गया है और आलम को आगे की जांच के लिए जिला पुलिस को सौंप दिया गया है।