उत्तर प्रदेश में अपराधों की बाढ़, कानपुर में किडनैपिंग के बाद एक और हत्या, 20 लाख की मांगी थी फिरौती

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में अपराधों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बिकरु कांड में पुलिस कर्मियों की हत्या के बाद चर्चा में आये कानपुर में एक दिल दहलाने वाला मामला फिर सामने आया है। पूरी खबर..

कुएं से किया गया अपहृत युवक का शव बरामद
कुएं से किया गया अपहृत युवक का शव बरामद


कानपुर: लाख प्रयासों के बाद भी  उत्तर प्रदेश में अपराधों की बाढ़ रुकने का नाम नहीं ले रही है और यूपी पुलिस की नाकामी लगातार उजागर होती जै रही है। कानपुर में किडनैप किये गये युवक की हत्या करने का ताजा मामला सामने आया है। युवक के लिये अपराधियों ने 20 लाख की फिरौती मांगी थी।

कानपुर में बिकरु कांड के बाद से कई अपराध सामने आ चुके है। यूपी में लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। कल ही गोरखपुर में 5वीं कक्षा के एक मासूम की अपहरण के बाद हत्या कर दी गयी थी। 

यह भी पढ़ें | दिनदहाड़े घर में घुस कर हमलावरों ने की महिला की हत्या

बृजेश पाल का शव बरामद होने के बाद उसके घर पर पसरा मातम

ताजा मामला कानपुर देहात  का है, जहां 17 जुलाई को किडनैप किए गए बृजेश पाल का शव आज के कुएं से बरामद किया गया। बृजेश के ही दोस्त ने उसकी हत्या कर दी थी। उसने बृजेश की हत्या के बाद शव कुएं में फेंका और कुछ घंटे बाद परिवार को 20 लाख की फिरौती के लिए फोन किया था।  जानकारी के बाद भी पुलिस इस मामले को भी नहीं सुलझा सकी।

कानपुर के भोगनीपुर के चौरा गांव का बृजेश पाल (22) हाइवे के एक धर्मकांटे पर बतौर मैनेजर काम करता था। 17 जुलाई की रात लापता होने के बाद पुलिस ने उसके अपहरण की एफआईआर दर्ज की थी। 

यह भी पढ़ें | Double Murder in UP: कानपुर में डबल मर्डर से सनसनी, बुजुर्ग दंपत्ति की गला रेतकर हत्या, दस लाख की लूट

पुलिस पर पूछताछ के दौरान बृजेश के ही परिजनों को ही पीटने का भी आरोप है। मंगलवार को पुलिस ने शक के आधार पर बृजेश के दोस्त सुबोध सचान को हिरासत में लिया, जिसके बाद यह हत्याकांड सामने आया। 
 










संबंधित समाचार