Pradhan Mantri Suryoday Yojana: जानिये प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के बारे में, क्या हैं इसके मायने

डीएन ब्यूरो

केंद्र सरकार द्वारा जनकल्याण के लिए कई योजनाएं चलाई जाती हैं। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नयी योजना को लिस्ट में जोड़ दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

भारी-भरकम बिजली बिल से जल्द राहत
भारी-भरकम बिजली बिल से जल्द राहत


नई दिल्लीः केंद्र सरकार द्वारा जनकल्याण के लिए कई योजनाएं चलाई जाती हैं। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एक नयी योजना को लिस्ट में जोड़ दिया है। बता दें कि रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद उन्होंने “प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना” (Pradhan Mantri Suryoday Yojana) का ऐलान किया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, केंद्र सरकार एक करोड़ घरों पर सोलर रूफ टॉप सिस्टम लगाने के टारगेट के साथ “प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना” की शुरूआत करेगी। इस योजना का मकसद निम्न और मध्य आय वाले लोगों को सौर पैनल के माध्यम से बिजली प्रदान करना है। जिससे उन्हें भारी-भरकम बिजली बिल से राहत मिलेगी।

इन्हें मिलेगा लाभ!

यह भी पढ़ें | BJP Meeting: भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक कल से दिल्ली में, जानिये पूरा कार्यक्रम

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जिन परिवारों की इनकम 2 लाख रुपये से कम होगी उन्हें “प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना” का लाभ मिलेगा।

क्या बोले पीएम मोदी?

रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने इस योजना का ऐलान किया। उन्होंने X पर लिखा, "सूर्यवंशी भगवान श्री राम के आलोक से विश्व के सभी भक्तगण सदैव ऊर्जा प्राप्त करते हैं। आज अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा ये संकल्प और प्रशस्त हुआ कि भारतवासियों के घर की छत पर उनका अपना सोलर रूफ टॉप सिस्टम हो।"

यह भी पढ़ें | पीएम मोदी भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी के समापन सत्र को आज करेंगे संबोधित, जानिये ये अपडेट

पीएम ने आगे कहा, "अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहला निर्णय लिया है कि हमारी सरकार 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लक्ष्य के साथ “प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना” प्रारंभ करेगी। इससे गरीब और मध्यम वर्ग का बिजली बिल तो कम होगा ही, साथ ही भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा।"










संबंधित समाचार