Rajya Sabha Elections: जानिये उन राज्य सभा सांसदों को, जिनका कार्यकाल खत्म होने पर हो रहे हैं चुनाव

डीएन ब्यूरो

चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की 11 राज्य सभा सीटों पर चुनाव का ऐलान किया है। डाइनामाइट न्यूज बता रहा है आपकों उन सांसदों के बारे में जिनका कार्यकाल खत्म होने पर हो रहा है यह चुनाव।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की 11 राज्य सभा सीटों पर चुनावों का ऐलान कर दिया है। उत्तर प्रदेश की 10 और उत्तराखंड की एक राज्यसभा सीट के लिए 9 नवंबर को चुनाव की घोषणा कि गयी है।

डाइनामाइट न्यूज आपको बता रहा है उन 11 राज्य सभा सांसदों के नाम, जिनका कार्यकाल खत्म होने पर ये राज्य सभा चुनाव कराये जा रहे हैं। इनमें अलग-अलग पार्टियों के राज्य सभा सांसद मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें | Rajya Sabha Elections: यूपी और उत्तराखंड की 11 राज्यसभा सीटों पर चुनाव की घोषणा, जानिये पूरा विवरण

सांसदों के नाम

राज्य सभा के जिन सांसदों का कार्यकाल खत्म हो रहा है, उनमें- चंद्रपाल सिंह यादव, जावेद अली खान, अरुण सिंह, नीरज शेखर, पीएल पुनिया, हरदीप सिंह पुरी, रवि प्रकाश वर्मा, राजाराम, रामगोपाल यादव, वीर सिंह और राज बब्बर शामिल हैं। राज्यसभा की इन 11 सीटों पर चुने गये सांसदों की सीट 25 नवंबर को खाली हो रही हैं।

यह भी पढ़ें | Weather Updates: यूपी, बिहार, उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी, जानिये मौसम का ताजा अपडेट

इनमें से राज बब्बर एकमात्र ऐसे राज्य सभा सांसद है, जो उत्तराखंड सीट से हैं। राज बब्बर कांग्रेस से राज्य सभा सांसद चुने गये थे। लेकिन इस बार यह सीट भाजपा उम्मीदवार के खाते में जा सकती है।

चुनाव आयोग की घोषणा कि मुताबिक राज्यसभा की इन सभी 11 सीटों पर 9 नवंबर को मतदान होगा और उसी दिन शाम तक परिणाम भी सामने आएंगे। 










संबंधित समाचार