Uttar Pradesh: जानिए महराजगंज में मुख्यमंत्री योगी के संबोधन से जुड़ी बड़ी बातें

डीएन ब्यूरो

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज महराजगंज के चौक बाजार पहुंचकर कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर जनता को संबोधित किया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए संबोधन से जुड़ी बड़ी बातें

महराजगंज के चौक बाजार में सीएम ने किया जनता को संबोधित
महराजगंज के चौक बाजार में सीएम ने किया जनता को संबोधित


महराजगंजः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बहुप्रतीक्षित महराजगंज दौरा जनपद को कई योजनाओं की सौगात देने के साथ ही पूरा हो गया। चौक को नगर पंचायत का बनाने के साथ ही जिल के लिये सीएम ने कई नई बातें भी कहीं। सीएम योगी ने सड़क,इंफ्रास्ट्रकचर, साफ-सफाई, किसान, आम आदमी और मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी कई योजनाओं की घोषणा करने के साथ ही जनता को भी संबोधत किया। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिए सीएम योगी के संबोधन की कुछ बड़ी बातें 


- जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की- महराजगंज के वनटांगिया गांव ने कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग शुरू करने की ओर कदम बढ़ाकर मिसाल कायम की है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज को सीएम ने दिया 279 करोड़ का तोहफा, 114 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास 

- ग्राम प्रधान के चुनाव को लेकर उन्होंने कहा- आज हमने महराजगंज के लगभग 18 वनटांगिया गांवों को राजस्व गांव घोषित कर जनता को मतदाता सूची में शामिल किया है। पहली बार यहां ग्राम प्रधान का चुनाव होने जा रहा है। 

 
- महराजगंज में नई चीजें-चीजें बनेंगी, आर्थिक विकास होगा, रोजगार के मौके बढ़ेंगे और इनके साथ आम आदमी के जीवन स्तर भी सुधरेगा। ये सभी सरकार के एजेंडे में प्रमुखता के साथ शामिल हैं। मैं प्रशासन से कहना चाहूंगा कि अप्रैल के बाद यहां चारों नगर पंचायतों के भवन निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू हो जाना चाहिये। सरकार द्वारा इसके लिये बजट में जरूरी प्रावधान किये जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें: महराजगंज को क्या नई सौगात देंगे CM योगी, पढिये डाइनामाइट न्यूज की यह खबर, बहराइच को मिला 333.83 करोड़ का तोहफा

यह भी पढ़ें | नवरात्रि के पहले दिन उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने किए लेहड़ा मंदिर के दर्शन, कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

- चौक अब नगर पंचायत बन गया है। ऐसे में अधिक संख्या में सफाई कर्मी यहां कार्य करेंगे और स्वच्छता अभियान के साथ जुड़ेंगे। सड़कें चौड़ी होंगी, जलनिकासी की व्यवस्था होगी। नगर पंचायत का अपना कार्यालय होगा जो मिनी सचिवालय के रूप में कार्य करेगा- सीएम योगी आदित्यनाथ

- पिछली बार में शिवरात्रि के मौके पर महराजगंज आया था और अब होली के मौके पर यहां पहुंचा हूं। आज फिर एक बार यहां की जनता के बीच आने, उनसे जुड़ने और नई योजनाओं का लोकार्पण करने, उनका शिलान्यास करने का मौका मिला है।

- हम यहां की चारों नगर पंचायतों के लिए धन आवंटित करने जा रहे हैं। इसकी व्यवस्था की जा चुकी है। अप्रैल के बाद यहां भवन निर्माण का कार्य युद्धस्तर पर प्रारंभ हो, इसके लिए प्रशासन अभी से प्रक्रिया प्रारंभ करे- बाजार चौक में सीएम योगी

यह भी पढ़ें: जानिये महराजगंज में नगर पंचायतों के भवन निर्माण समेत सीएम योगी के ये बड़े ऐलान 

- हमने पिछले 04 वर्षों में 100 से अधिक नगर निकाय बनाए हैं, जिसमें 04 तो अकेले महराजगंज जिले में हैं। यह कार्य विकास की एक नई सोच पैदा करने व रोजगार की संभावनाओं को आगे बढ़ाने के लिए किए जा रहे हैं- बाजार चौक में सीएम योगी

यह भी पढ़ें | Maharajganj: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सम्भावित दौरे को लेकर बढ़ी हलचल, अफसरों के निरीक्षण के दौर जारी

 

- हम महराजगंज जिले से नेपाल बॉर्डर के साथ-साथ एक बॉर्डर रोड का भी निर्माण करने जा रहे हैं। यह मार्ग महराजगंज से सीधे पीलीभीत तक लेकर चला जाएगा और उत्तराखंड के साथ जोड़ने का भी कार्य करेगा।


-  हमने सबसे पहले किसानों की कर्ज माफी का कार्य किया था। अनुमानित रूप से अकेले महराजगंज में लगभग 01 लाख किसानों की कर्ज माफी हुई थी, मतलब 05 लाख किसान परिवार अकेले महराजगंज जनपद में लाभान्वित हुए थे- सीएम योगी










संबंधित समाचार