Uniform Civil Code: जानिये पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम बनी आजाद ने यूसीसी को अनुच्छेद-370 से कैसे जोड़ा, पढ़ें उनका ये बड़ा बयान

डीएन ब्यूरो

पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम बनी आजाद ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लागू करने की योजना को लेकर केंद्र सरकार को आगाह करते हुए शनिवार को कहा कि इसका सभी धर्मों पर असर पड़ेगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम बनी आजाद
पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम बनी आजाद


श्रीनगर: पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम बनी आजाद ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लागू करने की योजना को लेकर केंद्र सरकार को आगाह करते हुए शनिवार को कहा कि इसका सभी धर्मों पर असर पड़ेगा।

यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने यह भी कहा कि यूसीसी को लागू करना ‘‘अनुच्छेद-370 को निरस्त करने जितना आसान’’ नहीं होगा।

यह भी पढ़ें | बीजेपी नेता शाहनवाज पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज करने के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, जानिये क्या है पूरा मामला

डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष आजाद ने कहा, ‘‘यूसीसी को लागू करने का सवाल ही नहीं है। यह अनुच्छेद-370 को निरस्त करने जितना आसान नहीं है। सभी धर्म इसमें शामिल हैं। सिर्फ मुसलमान ही नहीं, बल्कि सिख, ईसाई, आदिवासी, जैन और पारसी, इन सभी लोगों को नाराज करना किसी भी सरकार के लिए अच्छा नहीं होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए मैं सरकार को सलाह देता हूं कि वह यह कदम उठाने के बारे में सोचे भी नहीं।’’

यह भी पढ़ें | Uniform Civil Code: समान नागरिक संहिता को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम का बड़ा बयान, जानिये क्या कहा










संबंधित समाचार