Sidharth Malhotra: जानिये कितने करोड़ों के मालिक हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा, पढ़ें उनकी पर्सनालिटी का राज
बॉलीवुड स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा का आज जन्मदिवस है। वह 39 साल के हो गए हैं। फैंस उनकी एक्टिंग और पर्सनालिटी को काफी पसंद करते हैं।डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिये उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।
![सिद्धार्थ मल्होत्रा](https://static.dynamitenews.com/images/2024/01/16/know-how-many-crores-siddharth-malhotra-owns-read-the-secret-of-his-personality/65a62e0901457.jpg)
Mumbai: बॉलीवुड स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा का आज जन्मदिवस है। वह 39 साल के हो गए हैं। फैंस उनकी एक्टिंग और पर्सनालिटी को काफी पसंद करते हैं। आइए उनसे जुड़ी कुछ खास बातें आपको बताते हैं।
सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी बॉडी का बहुत ध्यान रखते हैं। वह हफ्ते में 6 दिन वर्कआउट करते हैं। उनके वर्कआउट रूटिन में पुल-अप्स, पुश-अप्स, डेडलिफ्ट और बैंच प्रेस जैसी एक्ससाइज शामिल हैं।
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा को खाने पीने का बहुत शोक है। वह शूट पर घर का खाना ही खाते हैं। वहीं, उन्हें डार्क चॉकलेट बहुत पसंद है।
यह भी पढ़ें |
'मरजावां' BOX OFFICE Collection: दूसरे दिन भी लोगों में बरकार है फिल्म का क्रेज, कमाए इतने करोड़
लग्जरी लाइफ जीते हैं सिद्धार्थ
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धार्थ मल्होत्रा 70 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के मालिक हैं। उन्हें गाड़ियों का भी बहुत शोक है। बताया जाता है कि बॉलीवुड स्टार के पास रेंज रोवर, मर्सिडीज बेंज एमएल 350, एसयूवी जैसी कारें हैं।
कियारा आडवाणी से की थीं शादी
![कियारा और सिद्धार्थ](/images/2024/01/16/know-how-many-crores-siddharth-malhotra-is-worth-what-is-the-secret-of-maintaining-personality/e7brTSXoazJgybWGqZ8fl0aj0wsIRGaKKUrekPkA.jpg)
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी से पिछले साल शादी की थी। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, 2023 में राजस्थान के जैसलमेर में हिंदू रीति रिवाज से दोनों स्टार्स शादी के बंधन में बंधे थे।
यह भी पढ़ें |
Birthday Special: बिंदास एक्टिंग से सिने प्रेमियों को रेखा ने बनाया दीवाना, दिलकश अदाओं से बनाई खास पहचान
इसे भी पढ़े : Amitabh Bachchan मुंबई से अयोध्या शिफ्ट होंगे महानायक अमिताभ बच्चन! की ये डील
सुपरहिट फिल्मों का लगाया अंबार
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में डेव्यू किया था। उन्होंने 'मरजावां', 'कपूर एंड सन्स', 'एक विलेन', 'अय्यारी' जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं।