जानिये दिल्ली में निर्माणाधीन फ्लाईओवर का हिस्सा कैसे गिरा, अब तक दो गिरफ्तार
दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली में राष्ट्रीय राजमार्ग-48 के पास एक क्रेन के ऊपर निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिर जाने से बुधवार को 35 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली में राष्ट्रीय राजमार्ग-48 के पास एक क्रेन के ऊपर निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिर जाने से बुधवार को 35 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) मनोज सी. ने बताया कि घटना समालखा, कापसहेड़ा में हुई जहां द्वारका एक्सप्रेसवे लिंक रोड के ऊपरगामी हिस्से का निर्माण चल रहा है।
यह भी पढ़ें |
देश में 43,856 किलोमीटर की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं निर्माणाधीन: गडकरी
उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा क्रेन के ऊपर गिर गया जिससे क्रेन चालक शकील की मौत हो गई। शकील राजस्थान के भरतपुर का निवासी था।
अधिकारी ने कहा कि संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है और साइट सुपरवाइजर तथा साइट प्रबंधक को जांच के लिए गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें |
कपिल सिब्बल ने पहलवानों के प्रदर्शन के बीच उठाया ये बड़ा मुद्दा, जानिये क्या कहा
दमकल विभाग ने बताया कि घटना की जानकारी सुबह करीब 10 बजे मिली, जिसके बाद दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।