चीन के रणनीतिक उद्योगों में सब्सिडी को लेकर जानें ये खास बाते
भारत का व्यापक नजरिया समान विचारधारा वाले देशों के लिए एक मिसाल के रूप में काम करता है। फर्स्ट सोलर के सीईओ मार्क विडमर ने यह बात कही। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
![फाइल फोटो](https://static.dynamitenews.com/images/2023/06/19/know-these-special-things-about-subsidy-in-chinas-strategic-industries/649014907a459.jpg)
वाशिंगटन: भारत का व्यापक नजरिया समान विचारधारा वाले देशों के लिए एक मिसाल के रूप में काम करता है। फर्स्ट सोलर के सीईओ मार्क विडमर ने यह बात कही।
उन्होंने साथ ही जोड़ा कि भारत का सौर विनिर्माण उद्योग चीन के सरकारी सब्सिडी के प्रभुत्व वाले उद्योग से हार गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले डाइनामाइट न्यूज़ के साथ एक साक्षात्कार में, विडमर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सौर उद्योग ने अनुभव किया है कि पिछले एक दशक में भारत में व्यापार करना काफी आसान हुआ है।
यह भी पढ़ें |
बड़ा धोखाः जिसे कुत्ता समझकर पाल रहा था शख्स वो निकला चूहा,जानिये.. कैसे हुआ खुलासा
उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों ने निवेश की सुविधा और जरूरी मंजूरियां दी हैं।
उन्होंने कहा कि इस सुविधाओं के साथ भारत में उपलब्ध बुनियादी ढांचे और लॉजिस्टिक गुणवत्ता से निवेशकों का भरोसा बढ़ता है।
विडमर ने कहा, ''भारत और अमेरिका दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्र हैं और चीन के प्रभाव का मुकाबला करने में दोनों की दिलचस्पी है। हमारा मानना है कि यह दिलचस्पी सौर सहित उन सभी रणनीतिक उद्योगों में हैं, जहां चीन के सरकारी सब्सिडी का प्रभुत्व है।''
यह भी पढ़ें |
दक्षिण कोरिया का रूस और चीन पर हवाई सीमा के उल्लंघन आरोप, दोनों देशों ने नकारा
उन्होंने कहा, ''हमें गर्व है कि भारत में निवेश करके हिंद-प्रशांत क्षेत्र में एक प्रमुख सहयोगी और क्षेत्र में चीन के प्रभाव का मुकाबला करने में एक रणनीतिक साझेदार मिल रहा है।''
उन्होंने कहा कि भारत 2014 के बाद से बिजली क्षेत्र को कार्बन मुक्त करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।