निशानेबाज गुरजोत और गनेमत के इटली में प्रशिक्षण को लेकर जानिये ये बड़ा अपडेट
खेल मंत्रालय के मिशन ओलंपिक प्रकोष्ठ (एमओसी) ने निशानेबाज गनेमत सेखों और गुरजोत सिंह को अपने विदेशी कोच क्रमश: पिएरो गेंगा और एन्नियो फाल्को की देखरेख में इटली में प्रशिक्षण लेने की मंजूरी दे दी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: खेल मंत्रालय के मिशन ओलंपिक प्रकोष्ठ (एमओसी) ने निशानेबाज गनेमत सेखों और गुरजोत सिंह को अपने विदेशी कोच क्रमश: पिएरो गेंगा और एन्नियो फाल्को की देखरेख में इटली में प्रशिक्षण लेने की मंजूरी दे दी है।
यह भी पढ़ें |
स्टार पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट को मिली ये मंजूरी, जानिये पूरा अपडेट
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हाल में काहिरा में आईएसएसएफ विश्व कप में मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतने वाली गनेमत वर्तमान में देश की नंबर एक महिला स्कीट निशानेबाज है। वह इटली के बारी में 11 दिन का प्रशिक्षण लेंगी।
यह भी पढ़ें |
महान निशानेबाज जसपाल राणा को लेकर बड़ी खबर, होंगे इस सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के निजी कोच
गुरजोत इटली के ही कापुआ में 10 दिन तक अभ्यास करेंगे। यह दोनों निशानेबाज लक्ष्य ओलंपिक पोडियम कार्यक्रम ( टॉप्स) में शामिल हैं। वे आगामी आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप और एशियाई खेलों की तैयारियों के सिलसिले में इटली में अभ्यास करेंगे।