अमेरिकी सांसदों के प्रतिनिधिमंडल की भारत यात्रा के बाद जानिये द्विपक्षीय संबंधों से जुड़ा ये बड़ा अपडेट

डीएन ब्यूरो

भारतीय अमेरिकी नागरिक मानते हैं कि हाल में भारतीय अमेरिकी सांसद रो खन्ना के नेतृत्व में अमेरिकी सांसदों के प्रतिनिधिमंडल की मौजूदा भारत यात्रा से दोनों देशों के संबंध और अधिक मजबूत हुए हैं तथा इस यात्रा ने एक विशिष्ट दृष्टिकोण को रेखांकित किया है जो द्विपक्षीय संबंध को बढ़ावा देने में एक रूपरेखा का कार्य कर सकता है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

अमेरिकी सांसदों के प्रतिनिधिमंडल
अमेरिकी सांसदों के प्रतिनिधिमंडल


वाशिंगटन: भारतीय अमेरिकी नागरिक मानते हैं कि हाल में भारतीय अमेरिकी सांसद रो खन्ना के नेतृत्व में अमेरिकी सांसदों के प्रतिनिधिमंडल की मौजूदा भारत यात्रा से दोनों देशों के संबंध और अधिक मजबूत हुए हैं तथा इस यात्रा ने एक विशिष्ट दृष्टिकोण को रेखांकित किया है जो द्विपक्षीय संबंध को बढ़ावा देने में एक रूपरेखा का कार्य कर सकता है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रतिनिधि सभा में सिलिकॉन वैली का प्रतिनिधित्व करने वाले चार बार के सांसद रो खन्ना ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की और मंगलवार को लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लिया जहां प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया था।

नयी दिल्ली और मुंबई की यात्रा के दौरान उन्होंने नागरिक संस्था के नेताओं, अमिताभ बच्चन समेत हिंदी फिल्म के कलाकारों और विपक्षी नेताओं से मुलाकात की।

यह भी पढ़ें | भारत के साथ अमेरिकी रिश्तों को लेकर व्हाइट हाउस से बड़ा बयान, जानिये अब कितने मजबूत हुए रिश्ते

मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन में कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि अमेरिकी कांग्रेस के निर्वाचित सदस्य हमारे स्वतंत्रता दिवस समारोह में मौजूद हैं।’’

खन्ना ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, ‘‘मुझे भारत के स्वतंत्रता दिवस पर राजघाट जाकर दुनिया के महानतम नेताओं में से एक महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देकर सम्मानित महसूस हुआ। मुझे लाल किले पर अपने प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने का भी मौका मिला।’’

अमेरिका से आए सांसदों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘प्रतिनिधि सभा में इंडिया कॉकस के सह-अध्यक्षों रो खन्ना और माइकल वाल्ट्ज सहित अमेरिका से आए सांसदों के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करने का सौभाग्य मिला।’’

यह भी पढ़ें | भारतीय-अमेरिकी सांसद बोले- हमास को जड़ से उखाड़ फेंकने की आवश्यकता, पढ़ें पूरा अपडेट

मोदी ने कहा कि अमेरिका के द्विदलीय सांसदों के समर्थन से भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने में सहायता मिलेगी।

वैश्विक कानून फर्म पॉल हेस्टिंग्स एलएलपी में एक अग्रणी भारतीय अधिवक्ता रौनक डी देसाई ने कहा, ‘‘रो की भारत यात्रा ऐतिहासिक है। एक भारतीय स्वतंत्रता सेनानी जो आजादी के लिए गांधीजी के साथ मिलकर लड़े और यहां तक कि उनके साथ जेल भी गए, उनके नाती के लिए अपने माता-पिता के जन्मस्थान पर लौटना और कांग्रेस के सदस्य के रूप में अपनी भूमिका में सांसदों के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करना जितना सुंदर है उतना ही मार्मिक भी है।’’

समुदाय के नेता योगी चुग ने बुधवार को कहा कि अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल की यात्रा ने गहरे द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत किया है। उन्होंने कहा, ‘‘मुंबई, हैदराबाद और नयी दिल्ली से - चाहे वह अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, कॉरपोरेट जगत के नेताओं से मुलाकात हो या अक्षरधाम की उनकी यात्रा, इससे दोनों देशों का गहरा रिश्ता और मजबूत हुआ।’’










संबंधित समाचार