जानिये न्यूयॉर्क के महापौर की ये खास इच्छा, भारतीय समुदाय के लिये जताई अपनी ये चाहत
न्यूयॉर्क शहर के महापौर एरिक एडम्स का कहना है कि वह भारतीय समुदाय को राजनीतिक परिदृश्य में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
न्यूयॉर्क: न्यूयॉर्क शहर के महापौर एरिक एडम्स का कहना है कि वह भारतीय समुदाय को राजनीतिक परिदृश्य में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एडम्स ने न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास द्वारा आयोजित सीईओ गोलमेज सम्मेलन में बैंकिंग, वित्त, फार्मास्यूटिकल्स और आईटी जैसे विविध क्षेत्रों की अग्रणी भारतीय कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को संबोधित किया।
यह भी पढ़ें |
न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय समेत वहां के लोगों को मिली बड़ी जीत, अब दिवाली पर स्कूलों में रहेगी छुट्टी
उन्होंने बताया, 'यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम शहर की समृद्धि में भारतीय समुदाय की भूमिका को समझें। मैं उन्हें राजनीतिक परिदृश्य में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना चाहता हूं, जो उनकी व्यावसायिक योजना का हिस्सा होना चाहिए।'
वाणिज्य दूतावास ने न्यूयॉर्क के महापौर के कार्यालय और क्षेत्र में भारतीय और भारतीय-अमेरिकी व्यापार समुदाय के बीच संपर्क को मजबूत करने के लिए गोलमेज सम्मेलन का आयोजन और मेजबानी की।
यह भी पढ़ें |
भारतीय मूल की पांच प्रतिष्ठित महिलाएं अमेरिका में इस खास मौके पर हुईं सम्मानित