Maharashtra Politics: अजित पवार के सरकार में आने से सीएम पद पर खतरे को लेकर जानिये क्या बोले एकनाथ शिंदे

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बृहस्पतिवार को कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता अजित पवार को राज्य मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने से शिवसेना में कोई भी अप्रसन्न नहीं है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

एकनाथ शिंदे, सीएम, महाराष्ट्र
एकनाथ शिंदे, सीएम, महाराष्ट्र


मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बृहस्पतिवार को कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता अजित पवार को राज्य मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने से शिवसेना में कोई भी अप्रसन्न नहीं है।

शिंदे ने उन खबरों को ‘‘विपक्ष द्वारा फैलाई गई अफवाहें’’ बताया जिनमें कहा गया है कि अजित पवार और राकांपा के आठ अन्य विधायकों को राज्य मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने के बाद मुख्यमंत्री की कुर्सी खतरे में पड़ सकती है।

अजित पवार के नेतृत्व वाले राकांपा गुट के राज्य सरकार में शामिल होने के बाद शिवसेना के कुछ विधायकों ने स्पष्ट रूप से चिंता जताई थी।

यह भी पढ़ें | Maharashtra Politics: एनसीपी में दरार और अजित पवार की बगावत के बाद शरद पवार आज कराड में, जानिये उनका कार्यक्रम

शिंदे ने बुधवार को शिवसेना विधायकों, विधान परिषद सदस्यों (एमएलसी) और सांसदों की बैठक की अध्यक्षता की थी।

अजित पवार ने बुधवार को कहा था कि वह मुख्यमंत्री बनने की आकांक्षा रखते हैं। उनके इस बयान से राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई।

शिंदे गुट अपने विधायकों के खिलाफ अयोग्यता की शिकायत पर विधानसभा अध्यक्ष के फैसले का इंतजार कर रहा है।

यह भी पढ़ें | NCP Breaks Up: शरद पवार ने एनसीपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को किया संबोधित, जानिये क्या बोले भतीजे अजित की बगावत पर

शिंदे के नेतृत्व वाले समूह से संबंधित महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत ने कहा कि शिंदे के इस्तीफे के बारे में खबरें झूठी हैं।










संबंधित समाचार