News Headlines Of The Day: जानिये देश और दुनिया में क्या कुछ हुआ आज, पढ़ें दिन भर की खबरों का ये विशेष न्यूज़ बुलेटिन
देश और दुनिया में दिन भर में कई घटनाएं होती रहती है। हर पल कुछ न घटता रहा है। ऐसे में डाइनामाइट न्यूज़ अपने पाठकों के लिये पेश कर रहा है देश और दुनिया की दिन भर की खबरों बेहद छोटा और आसान बुलेटिन।
नई दिल्ली: देश और दुनिया में दिन भर में कई घटनाएं होती रहती है। हर पल कुछ न घटता रहा है। ऐसे में डाइनामाइट न्यूज़ अपने पाठकों के लिये पेश कर रहा है देश और दुनिया की दिन भर की खबरों बेहद छोटा और आसान बुलेटिन।
शनिवार शाम छह बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:
1. विपक्षी दल गरीबों और ग्रामीण बच्चों को चिकित्सक, इंजीनियर बनते नहीं देखना चाहते: मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय भाषाओं को समर्थन देने की पर्याप्त कोशिश नहीं करने और उन्हें लेकर ‘‘खेल खेलने’’ के लिए शनिवार को राजनीतिक दलों पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि ये दल गांवों, पिछड़े वर्ग के लोगों एवं गरीबों को चिकित्सक या इंजीनियर बनते नहीं देखना चाहते।
2. चाहे हमेशा के लिए अयोग्य ठहराएं या जेल में डाल दें, लोकतंत्र के लिए लड़ता रहूंगा: राहुल
नयी दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के एक दिन बाद शनिवार को कहा कि उन्हें हमेशा के लिए अयोग्य ठहरा दिया जाए या फिर उन्हें जेल में ही क्यों न डाल दिया जाए, वह लोकतंत्र की लड़ाई लड़ते रहेंगे।
3. वामपंथी उग्रवाद से लड़ाई जीत के आखिरी चरण में : अमित शाह
जगदलपुर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि देश में वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ लड़ाई जीत के अंतिम चरण में है। इस खतरे से जूझ रहे सीआरपीएफ जवानों के सर्वोच्च बलिदान ने इसमें बहुत बड़ा योगदान दिया है।
4. दोषसिद्धि और दो वर्ष की सजा होने पर जनप्रतिनिधियों की स्वत: अयोग्यता को शीर्ष अदालत में चुनौती
यह भी पढ़ें |
News Headlines Of The Day: जानिये देश और दुनिया में क्या कुछ हुआ आज, पढ़ें दिन भर की खबरों का ये विशेष न्यूज़ बुलेटिन
नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर करके जनप्रतिनिधियों को दोषी ठहराए जाने और दो साल या उससे अधिक की जेल की सजा सुनाये जाने पर जनप्रतिनिधित्व कानून की धारा 8(3) के तहत ‘‘स्वत: अयोग्यता’’ को चुनौती दी गई है।
5. नौकरी के बदले जमीन ‘घोटाले’ में सीबीआई के समक्ष पेश हुए तेजस्वी यादव
नयी दिल्ली, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव नौकरी के बदले जमीन संबंधी कथित घोटाले में पूछताछ के लिए शनिवार को यहां केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के समक्ष पेश हुए। इससे पहले वह तीन तारीखों पर पेश नहीं हुए थे।
6. सरकार और न्यायपालिका के बीच मतभेद का मतलब टकराव नहीं: रीजीजू
मदुरै, केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री किरेन रीजीजू ने सरकार और न्यायपालिका के बीच किसी तरह के टकराव से इनकार करते हुए शनिवार को कहा कि लोकतंत्र में मतभेद अपरिहार्य हैं, लेकिन उन्हें टकराव नहीं समझा जाना चाहिए।
7. कर्नाटक: कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, सिद्धरमैया, शिवकुमार के नाम शामिल
नयी दिल्ली, कांग्रेस ने कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को 124 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की, जिसमें कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष डी के शिवकुमार और विधायक दल के नेता सिद्धरमैया समेत कई प्रमुख नेताओं के नाम शामिल हैं।
8. सैन फ्रांसिस्को वाणिज्य दूतावास पर हमले के विरोध में भारतीय-अमेरिकियों ने रैली निकाली
वाशिंगटन, अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में खालिस्तान समर्थकों द्वारा भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला किए जाने की घटना के बाद भारतीय-अमेरिकी समुदाय के सदस्य बड़ी संख्या में वहां एकत्र हुए और उन्होंने वाणिज्य दूतावास के सामने भारत के समर्थन में एक शांति रैली निकाली और तिरंगा लहराया।
यह भी पढ़ें |
News Headlines of The Day: पढ़िये देश-विदेश की खबरों का ये विशेष बुलेटिन, जानिये दिन भर की बड़ी खबरें
9. जियो ने 5जी नेटवर्क के लिए देश भर में एक लाख टावर लगाए
नयी दिल्ली, देश की अग्रणी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने अत्यधिक तीव्र गति वाली इंटरनेट सेवा देने के लिए सबसे तेज और व्यापक 5जी दूरसंचार नेटवर्क खड़ा करने के मकसद से देश भर में करीब एक लाख दूरसंचार टावर लगाए हैं।
10. भारत के साथ व्यापार 2030 तक दोगुना होने की संभावनाः ब्रिटिश उप उच्चायुक्त
कोच्चि, भारत में ब्रिटेन के उप उच्चायुक्त चंद्रू अय्यर ने कहा है कि दोनों देश व्यापारिक एवं कारोबारी संबंधों को मजबूत करने के लिए मिलकर प्रयास कर रहे हैं और इसके वर्ष 2030 तक दोगुना हो जाने की संभावना मौजूद है।
11. मनु भाकर ने आईएसएसएफ विश्व कप में 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा का कांस्य पदक जीता
भोपाल,ओलंपियन निशानेबाज मनु भाकर ने शनिवार को यहां आईएसएसएफ पिस्टल/राइफल विश्व कप की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता जिससे भारत के पदकों की संख्या सात हो गयी है जिसमें एक स्वर्ण शामिल है।
12. अफगानिस्तान ने टी20 में पहली बार पाकिस्तान को हराया
शारजाह, मोहम्मद नबी के ऑलराउंड खेल के दम पर अफगानिस्तान ने पहले ठी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पाकिस्तान को छह विकेट से करारी शिकस्त दी।