Operation Trishul: जानिये CBI के ऑपरेशन त्रिशूल के बारे में, यूं मिली एक और बड़ी कामयाबी, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

डीएन ब्यूरो

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को अपहरण और हत्या के आरोपों के तहत केरल पुलिस द्वारा वांछित आरोपी को ‘ऑपरेशन त्रिशूल’ के तहत प्रत्यर्पण के जरिये सऊदी अरब से वापस लाने में सफलता मिली है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सीबीआई को ऑपरेशन त्रिशूल के तहत मिली एक और सफलता
सीबीआई को ऑपरेशन त्रिशूल के तहत मिली एक और सफलता


नयी दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को अपहरण और हत्या के आरोपों के तहत केरल पुलिस द्वारा वांछित आरोपी को ‘ऑपरेशन त्रिशूल’ के तहत प्रत्यर्पण के जरिये सऊदी अरब से वापस लाने में सफलता मिली है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पिछले साल से अब तक भारत लाया गया यह 33वां भगोड़ा है।

अधिकारियों ने बताया कि भगोड़े मोहम्मद हनीफ मक्काटा के खिलाफ इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस (आरसीएन) जारी किया गया था और वर्ष 2006 में करीम नामक व्यक्ति के अपहरण और हत्या के सिलसिले में केरल पुलिस को हनीफ की तलाश है। उन्होंने बताया कि कोझिकोड के कुन्नामंगलम पुलिस थाने ने इस मामले की जांच की थी।

यह भी पढ़ें | Crime News: बैंक धोखाधड़ी के आरोपी के अमेरिका से कोच्चि पहुंचते ही CBI ने किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

अधिकारियों ने कहा कि हनीफ सऊदी अरब में रह रहा था। उन्होंने कहा कि सऊदी अरब की इंटरपोल इकाई ने सीबीआई को मक्काटा के ठिकाने के बारे में सूचित किया और एक टीम भेजकर उसे भारत वापस ले जाने का अनुरोध किया।

सीबीआई ने यह जानकारी केरल पुलिस को दी, जो रविवार को आरोपी को सऊदी अरब से स्वदेश वापस लेकर आई।

यह भी पढ़ें | उन्नाव सामूहिक दुष्कर्म मामला: अदालत ने सीबीआई के आरोप पत्र पर लिया संज्ञान

अधिकारियों ने बताया कि मक्काटा जनवरी, 2022 से अब तक स्वदेश लाया गया 33वां भगोड़ा है। उसे सीबीआई की ओर से चलाए गए ‘ऑपरेशन त्रिशूल’ के तहत वापस लाया गया।

इंटरपोल के मुताबिक, भारतीय एजेंसियां ​​वैश्विक स्तर पर 276 भगोड़ों की तलाश कर रही हैं।










संबंधित समाचार