DN Exclusive: जानिये अतीक अहमद और अशरफ के हत्यारों की कहानी उनके परिजनों की जुबानी
अतीक अहमद और अशरफ की हत्या को अंजाम देने वाले 3 हत्यारों को पुलिस ने पकड़ लिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट जानें इस वारदात पर क्या बोले हत्यारों के परिवार वाले
प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को मौत के घाट उराने वाले 3 हत्यारों को पुलिस ने मौके पर ही पकड़ लिया। इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों हत्यारों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।
पुलिस की कड़ी तैनाती के बीच अतीक अहमद और अशरफ की हत्या करने वाले ये तीनों अपराधी लगातार सुर्खियों में बने हुए है। इस घटना के तुरंत बाद ही पुलिस ने तीनों हत्यारों के बैकग्राउड को खंगाला। जिसमें पता चला कि तीनों पहले भी कई अपराधों के चलते जेल जा चुके हैं।
पुलिस तीनों अपराधियों के घर भी पहुंची और उनके परिजनों के से पूछताछ की।
डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले तीनों हत्यारों के परिजनों ने क्या कहा
हत्यारा नंबर-1 अरुण मौर्य उर्फ कालिया
इस हत्याकांड का हत्यारा नंबर-1 अरुण मौर्य उर्फ कालिया के कासगंज के घर पर पुलिस टीम पहुंची। अरूण के परिजन ने बताया कि वो पिछले कुछ सालों से घर ने बाहर ही है। उन्हें उसके आज के बारे में कुछ भी पता नहीं है। परिजन ने भी कहा कि उन्होंने तो कई सालों अरूण देखा तक नहीं है।
यह भी पढ़ें |
बीड में लगे पोस्टर ,अतीक और अशरफ को बताया 'शहीद,तीन गिरफ्तार
वहीं अतीक हत्याकांड से जुड़े सवाल पर अरूण की परिजन ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा कि उन्हें इस सब के बारे में कुछ नहीं पता।
डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार, अरुण मौर्य जीआरपी थाने में पुलिसकर्मी की हत्या के बाद से ही घर से फरार है।
हत्यारा नंबर-2 लवलेश तिवारी
हत्यारा नंबर-2 लवलेश तिवारी के घर भी पुलिस और मीडिया पहुंची। लवलेश तिवारी की मां ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि उनका बेटा बहुत धार्मिक था, लेकिन पता नहीं ये सब उनसे कैसे कर दिया। लवलेश तिवारी की मां ने आगे कहा कि वो पिछले 5-6 दिन में घर नहीं आया था और ना ही उससे उनकी कोई बात हुई थी।
वहीं लवलेश तिवारी के पिता ने कहा कि उनका अपने बेटे से कोई लेना-देना नहीं है, उन्होंने अपने बेटे को त्याग दिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, लवलेश पर एक लड़की को थप्पड़ मारने का केस चल रहा है, जिसके लिए वो जेल भी गया था।
यह भी पढ़ें |
Atiq Ahmed Murder: अतीक-अशरफ हत्याकांड को सुलझाने के लिये जानिये एसआईटी की ये खास योजना
हत्यारा नंबर-3 सनी सिंह
इस हत्याकांड का तीसरा आरोपी सनी सिंह हमीरपुर के कुरारा का रहने वाला था। जांच के दौरान पुलिस सनी के घर भी पहुंची। हत्यारे सनी के बड़े भाई ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि उसका भाई सनी पिछले लगभग 15 सालों से घर से भागा हुआ है। उस पर पहले से ही कई केस चल रहे थे। उन्होंने काफी टाइम से सनी को देखा तक नहीं है।
डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार, शूटर सनी सिंह एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, उसके खिलाफ लगभग 17 मामले दर्ज है।
अपराध की दुनिया जमाना चाहते थे अपना सिक्का
डॉन बनने और अपराध की दुनिया में अपना दबदबा बनाने इन तीनों ने अतीक़ और अशरफ़ अहमद को मारने की योजना बनाई। तीनों ने बड़ा नाम कमाने के मक़सद से हत्या की साजिश रची और हत्याकांड को अंजाम दिया। उमेश पाल हत्याकांड के बाद से इन्होंने साजिश रचनी शुरू कर दी थी।