जानिये डोनाल्ड ट्रंप के केस को लेकर क्या बोले मैनहट्टन डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यहां एक अदालत में पेशी के कुछ घंटे बाद मैनहट्टन डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी अल्विन ब्रैग ने कहा कि न्यूयॉर्क राज्य गंभीर आपराधिक आचरण को सामान्य नहीं मानेगा, चाहे आरोपी कोई भी हो। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
न्यूयॉर्क: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यहां एक अदालत में पेशी के कुछ घंटे बाद मैनहट्टन डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी अल्विन ब्रैग ने कहा कि न्यूयॉर्क राज्य गंभीर आपराधिक आचरण को सामान्य नहीं मानेगा, चाहे आरोपी कोई भी हो।
ट्रंप अमेरिका के पहले पूर्व राष्ट्रपति हैं जिन पर आपराधिक आरोप लगाए गए हैं। ट्रंप ने मंगलवार को मैनहट्टन की एक अदालत में पेशी के दौरान कारोबारी रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के 34 संगीन मामलों में खुद को निर्दोष बताया था।
यह भी पढ़ें |
ईरान ने अमेरिकी खुफिया एजेंसी के जासूसों को दी फांसी, डोनल्ड ट्रंप ने दावों को किया खारिज
वह 2016 के राष्ट्रपति पद के चुनाव प्रचार के दौरान वयस्क फिल्मों की अभिनेत्री को मुंह बंद रखने के लिए धन देने के आरोपों से जुड़े आपराधिक मामले में सुनवाई के लिये अदालत में आत्मसमर्पण करने पहुंचे थे।
‘पॉलिटिको’ अखबार की खबर के अनुसार ब्रैग ने मंगलवार को ट्रंप की पेशी के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ट्रंप ने अपने अन्य अपराधों को छिपाने के प्रयास में न्यूयॉर्क में कारोबारी रिकॉर्ड पर बार-बार झूठे बयान दिये थे।
यह भी पढ़ें |
Trade War: चीन और अमेरिका ने व्यापार युद्ध समाप्त करने के लिए की बातचीत
ब्रैग ने कहा, ‘‘न्यूयॉर्क राज्य में ये घोर अपराध हैं, चाहे आप कोई भी हों। हम गंभीर आपराधिक कदाचार को सामान्य नहीं मानते और ना ही मानेंगे।’’