सेना के जवानों पर आतंकी हमले को लेकर जानिये सज्जादानशीन काउंसिल ने क्य कहा

डीएन ब्यूरो

ऑल इंडिया सूफ़ी सज्जादानशीन काउंसिल के अध्यक्ष हजरत सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने कश्मीर के पुंछ जिले में हाल ही में सेना के जवानों पर हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए शनिवार को कहा कि पूरा देश सशस्त्र बलों के साथ है और उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


जयपुर: ऑल इंडिया सूफ़ी सज्जादानशीन काउंसिल के अध्यक्ष हजरत सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने कश्मीर के पुंछ जिले में हाल ही में सेना के जवानों पर हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए शनिवार को कहा कि पूरा देश सशस्त्र बलों के साथ है और उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।

साथ ही चिश्ती ने देश के लोगों को ईद के त्योहार की बधाई भी दी।

यह भी पढ़ें | बलरामपुर की जनता बोली: मोदी जी हमें भाषण नहीं, कार्रवाई चाहिए

चिश्ती ने एक बयान में डाइनामाइट न्यूज़ से कहा, 'आज तक हमारे जितने भी बहादुर जवानों ने कश्मीर की रक्षा और कश्मीर में शांति के लिए अपने प्राण न्योछावर किये हैं हम उनकी शहादत को व्यर्थ नही जाने देंगे। पूरा देश अपने सशस्त्र बलों के साथ खड़ा है । ' उन्होंने कहा कि आज कश्मीर शांति और विकास के पथ पर चल पड़ा है तथा वहां का मुसलमान भी आज अमन को स्थापित करने में अपना पूरा सहयोग दे रहा है।उन्‍होंने कहा,‘‘इस तरह की नापाक आतंकी हमले भारत को बदनाम करने की साज‍िश है क्योंक‍ि कश्मीर में जी20 के कार्यक्रम प्रस्तावित

है।’’

यह भी पढ़ें | कानपुर: अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में धरना प्रदर्शन










संबंधित समाचार