राष्ट्रीय खेलों में निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर जानिये क्या बोले युवा खिलाड़ी आर्यन नेहरा
राष्ट्रीय तैराकी चैम्पियनशिप में चार राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम करने वाले युवा खिलाड़ी आर्यन नेहरा ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के पिछले आयोजन में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद वह किसी भी हाल में बेहतर करना चाहते थे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: राष्ट्रीय तैराकी चैम्पियनशिप में चार राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम करने वाले युवा खिलाड़ी आर्यन नेहरा ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के पिछले आयोजन में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद वह किसी भी हाल में बेहतर करना चाहते थे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आर्यन ने कहा,‘‘ वैसे तो हारना किसी को भी पसंद नहीं होता है लेकिन मैं कभी हारना पसंद नहीं करता हूं। इस निराशाजनक प्रदर्शन ने मुझे अच्छा करने के लिए प्रेरित किया।
गुजरात में हुए राष्ट्रीय खेलों (2022) में यह 19 साल का तैराक एक भी पदक नहीं जीत पाया था लेकिन इसके नौ महीने बार इस साल जून में हुए राष्ट्रीय तैराकी चैम्पियनशिप में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन कर सब को प्रभावित किया।
यह भी पढ़ें |
गिरजाघरों पर हमले के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर पर एकत्र होकर ईसाइयों ने विरोध प्रदर्शन किया
उन्होने कहा, ‘‘ पिछले साल के राष्ट्रीय खेल मेरे लिए एक बुरा अनुभव था। मुझे खुद से काफी उम्मीदें थी लेकिन उस स्पर्धा में स्वर्ण पदक के बिना लौटना मेरे लिए काफी परेशान करने वाला था।’’
राष्ट्रीय खेलों में पहली बार भागीदारी करते हुए इस फ्रीस्टाइल तैराक ने कुछ पदक जीते थे लेकिन वह शीर्ष स्थान हासिल करने में नाकाम रहे थे।
गुजरात के इस तैराक ने कहा, ‘‘ घरेलू परिस्थितियों में मुझ पर अच्छा करने का दबाव था लेकिन मैं उस पर खरा नहीं उतरा। मुझे लगा कि मैं काफी बेहतर कर सकता था और मैंने तय किया कि फिर कभी ऐसी स्थिति नहीं आने दूंगा।
यह भी पढ़ें |
भाजपा ने केजरीवाल के इस्तीफे की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया
आर्यन राष्ट्रीय तैराकी चैम्पियनशिप से पहले ही एशियाई खेलों और विश्व चैम्पियनशिप (800 मीटर और 1500 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा) का टिकट पक्का कर चुके थे।
राष्ट्रीय तैराकी चैम्पियनशिप में 400 मीटर, 800 मीटर और 1500 मीटर फ्रीस्टाइल के साथ 400 मीटर मेडले वर्ग में राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम करने पर उन्हें इस आयोजन का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।
आर्यन ने कहा, ‘‘मेरा लक्ष्य हमेशा बहुत तेज तैराकी करना नहीं रहा है। मैं तकनीकी, कौशल, रणनीति जैसी चीजों पर ध्यान देता हूं। मैं इससे यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि विश्व चैंपियनशिप और एशियाई खेलों के लिए तैयार रहूं।’’