जानिये कब होगी भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते के अगले दौर की वार्ता
भारत और ब्रिटेन के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को लेकर अगले दौर की वार्ता इस महीने के अंत में होगी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: भारत और ब्रिटेन के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को लेकर अगले दौर की वार्ता इस महीने के अंत में होगी। विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने अपने साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि यह वार्ता 24 से 28 अप्रैल के बीच होगी।
यह भी पढ़ें |
भारत और ब्रिटेन के बीच एफटीए वार्ता के 12वें दौर की तिथि आई सामने, जानिये पूरा अपडेट
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, दोनों पक्ष एक महत्वाकांक्षी मुक्त व्यापार समझौते के लिए बातचीत कर रहे हैं।
यह पूछे जाने पर कि क्या भारत हाल ही में लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर हुई तोड़फोड़ और हमले में शामिल लोगों के खिलाफ ब्रिटिश अधिकारियों की कार्रवाई से संतुष्ट है, अरिंदम बागची ने कहा कि भारत जमीनी स्तर पर कार्रवाई देखना चाहता है।
यह भी पढ़ें |
भारत-ब्रिटेन एफटीए पर बोले विदेश मंत्री: उम्मीद है कि दोनों के लिए लाभदायक सहमति पर पहुंचेंगे
उन्होंने कहा, ‘‘यह मामला संतोष का नहीं है। हम जमीन पर कार्रवाई देखना चाहते हैं।’’