Corona Vaccination in Delhi: जानिए दिल्ली में कब, कहां और कितने लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, सीएम केजरीवाल ने दी जानकारी
पूरे देश में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन का काम शुरू होने वाला है। इस बीच दिल्ली में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर क्या तैयारियां चल रही हैं इस पर सीएम केजरीवाल ने जानकारी दी है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्लीः कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए पूरे देश में 16 जनवरी से कोविड-19 वैक्सीन लगने जा रही है। इस बीच दिल्ली में वैक्सीनेशन को लेकर क्या तैयारियां हैं इसको लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने जानकारी दी है।
यह भी पढ़ें |
COVID-19 Vaccination in Delhi: दिल्ली में 18 साल से ऊपर सभी लोगों को मिलेगी फ्री कोरोना वैक्सीन
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को बताया कि दिल्ली में भी वैक्सीन लगाने की पूरी तैयारी कर ली गई है। 16 जनवरी को 81 जगहों पर वैक्सीन लगाई जाएगी। हर जगह पर 100 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी और हफ्ते में 4 दिन वैक्सीन लगाई जाएगी। शुरुआत में 81 सेंटर्स पर वैक्सीनेशन शुरू की जाएगी, इसे कुछ दिनों में बढ़ाकर 175 सेंटर कर दिया जाएगा। इसके बाद पूरी दिल्ली 1,000 सेंटर्स वैक्सीनेशन होगा, जो फिलहाल तैयार किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
ED summons Arvind Kejriwal: दिल्ली की जनता बोली- यदि निर्दोष हैं केजरीवाल ईडी की पूछताछ का करें सामना, पढ़ें पूरा अपडेट
इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि शुरुआत में कुल 1.27 लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा, जिनमें स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल हैं। हर व्यक्ति को वैक्सीन की 2 डोज लगेंगीं। बुधवार को कोवैक्सीन टीके की भी 20,000 खुराक की खेप मिली हैं। यहां तीन स्तर की सुरक्षा व्यवस्था है और 15 नए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।