जानिये अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कहां पहुंचा रुपया, पढ़ें कारोबार को लेकर ये बड़े अपडेट

डीएन ब्यूरो

विदेश पूंजी की आवक के बीच रुपया बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 13 पैसे चढ़कर 81.82 पर पहुंच गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे चढ़कर 81.82 पर पहुंचा
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे चढ़कर 81.82 पर पहुंचा


मुंबई: विदेश पूंजी की आवक के बीच रुपया बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 13 पैसे चढ़कर 81.82 पर पहुंच गया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 81.93 पर खुला और पिछले बंद भाव के मुकाबले 13 पैसे की बढ़त दर्ज करते हुए 81.82 के स्तर पर पहुंच गया।

यह भी पढ़ें | जानिये अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अब कहां पहुंचा रुपया, पढ़िये कारोबार को लेकर बड़ा अपडेट

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 81.95 पर बंद हुआ था।

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 फीसदी गिरकर 105.63 पर पहुंच गया।

यह भी पढ़ें | रुपया शुरुआती कारोबार में 31 पैसे टूटकर 81.89 प्रति डॉलर पर

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक बुधवार को शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने इस दिन 3,671.56 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.02 प्रतिशत बढ़कर 82.66 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।










संबंधित समाचार