Gori Nagori: जानिये कौन हैं गौरी नागौरी? पूरा बॉयो डाटा

डीएन ब्यूरो

गौरी नागौरी टीवी रिएलिटी शो बिगबॉस (BIG BOSS-16) के घर में भी ‘बंद’ रह चुकी हैं। एक स्टेज परफॉर्मर के रूप में गौरी नागौरी का नाता कई विवादों से भी रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये गौरी नागौरी का पूरा परिचय

शकीरा, गौरी नागौरी उर्फ तस्लीमा बानो

गौरी नागौरी उर्फ तस्लीमा बानो का जन्म 11 जून 1990 को मेड़ता, जिला नागौर, राजस्थान में हुआ।

घर पर था डांस पर प्रतिबंध

गौरी नागौरी को बचपन से ही डांस करना बेहद पसंद था लेकिन शुरुवात में इनके घर वालो को इनका डांस करना पसंद नहीं था। एक घरेलू कार्यक्रम में उसे नाचता देखकर उनके माता और पिता इतना नाराज हो गए कि उन्होंने उसे तकरीबन 12 दिनों तक कमरे में बंद रखा था। लेकिन गौरी नागौरी ने अपनी जिद न छोड़ी।

पढ़ाई-लिखाई और शिक्षा-दीक्षा

गौरी नागौरी घोटिया हायर सेकेंडरी स्कूल, नागौर से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। वे कला स्नातक हैं। कॉलेज की पढ़ाई के लिए उन्होंनें जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर में दाखिला लिया और बी.ए. में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है।

जल्द मिलने लगी थी बड़ी प्रसिद्धि

पढ़ाई-लिखाई पूरी करने के बाद उन्होंने बतौर मॉडल और डांसर अपना करियर शुरू किया। स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने कई शो किये और उन्हें प्रसिद्धि मिलने लगी।

बोल्ड मूव्स दिखाने के लिये पॉपुलर

गोरी नागौरी को राजस्थान की शकीरा भी कहा जाता है। वह स्टेज पर बोल्ड मूव्स दिखाने के लिए पॉप्युलर हैं। इनका गोरी नागोरी गाने पर डांस बहुत फेमस और पॉपुलर हुआ, जिसके कारण उनको तस्लीमा बानो से गौरी नागौरी के रूप में पहचान मिली। गौरी के बोल्ड मूव्स ने उनको जल्द राष्ट्रीय पहचान दिला दी।

16 मिलियन से ज्यादा व्यूज

इसके बाद हर प्रोग्राम में गौरी नागौरी के डांस की फरमाइश होने लगी। 22 सितंबर 2018, को उनका यूट्यूब पर राजस्थानी गीत “ले फोटू ले” आया जो कि काफी हिट रहा और इसने कई रिकार्ड तोड़े। 8 मई 2021 को रिलीज हुए उनके डांस सॉन्ग ‘घाघरों’ ने रीजनल म्यूजिक इंडस्ट्री में एक ही दिन में 16 मिलियन से ज्यादा व्यूज के साथ विश्व रिकॉर्ड को ब्रेक किया था।

बिग बॉस के 16वें सीजन में एंट्री

गौरी नागौरी की लोकप्रियता के कारण 2022 में बिग बॉस के 16वें सीजन में उनकी एंट्री हुई। इसमें भाग लेने से पहले उन्होंने शो के होस्ट सलमान खान के साथ स्टेज पर जमकर ठुमके भी लगाए।

जारी है सफलता का सफर

गौरी नागौरी को राजस्थान ही नहीं हरियाणा, दिल्ली और यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में शकीरा के नाम से जाना जाता हैं। उनके डांस को लेकर कई बार विवाद हो चुका है। गौरी हाल ही में फिर से विवादों में घिर गई थीं जब महाशिवरात्रि के एक प्रोग्राम के दौरान उन पर अश्लील डांस के आरोप लगे। लेकिन उनका सफलता का सफर जारी है। अपने फैंस और लोगों के मनों में गौरी ने एक स्थान बनाया है। इंडस्ट्री में उनकी डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है।








संबंधित समाचार