जानिए क्यों? बैजू बावरा को अपने करियर की सबसे बड़ी चुनौती मानते हैं संजय लीला भंसाली
बॉलीवुड के जाने माने फिल्मकार संजय लीला भंसाली का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म बैजू बावरा उनके करियर की सबसे बड़ी चुनौती है।
मुंबई: बॉलीवुड के जाने माने फिल्मकार संजय लीला भंसाली का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म बैजू बावरा उनके करियर की सबसे बड़ी चुनौती है। भंसाली इन दिनों अपनी फिल्म बैजू बावरा पर काम कर रहे हैं। भंसाली का कहना है कि बैजू बावरा कंपोजर के तौर पर उनका सबसे बड़ा चैलेंज है। यह फिल्म दो गायकों की कहानी पर आधारित है जिसमें करीब 12 गीत होंगे। भंसाली का कहना है कि यह उनके करियर की सबसे बड़ी चुनौती है।
#SanjayLeelaBhansali reveals #BaijuBawra starring @aliaa08 is his biggest challenge as a composer till date.https://t.co/ch9Drtj4bd
यह भी पढ़ें | Bollywood: भंसाली की फिल्म में नजर आएंगी आलिया भट्ट, दिखेंगी इस अनोखे रोल में
— Filmfare (@filmfare) November 24, 2019
यह भी पढ़ें: क्या कृष 4 में कंगना की जगह ये वुमन करेंगी काम
भंसाली ने कहा वर्ष 1952 में प्रदर्शित फिल्म ‘बैजू बावरा’ में संगीत की जिन ऊंचाईंयों को नौशाद साब ने छुआ था मैं उसके बारे में सोच भी नहीं रहा हूं। उनकी ऊंचाईयों को छूना नामुमकिन है। बताया जा रहा है कि फिल्म बैजू बावरा दीवाली 2021 को रिलीज होगी। कहा जा रहा है कि फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में नजर आएंगे। इससे पहले रणवीर और भंसाली की जोड़ी गोलियों की रासलीला रामलीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत में भी साथ काम कर चुकी है। (वार्ता)
यह भी पढ़ें |
Bollywood: दंबग 3 को लेकर बेहद उत्साहित हैं सलमान खान, वजह है ये