गो फर्स्ट एयरलाइन ने इन दो शहरों के बीच शुरू की सीधी उड़ान
गो फर्स्ट (गोएयर) एयरलाइन ने केरल के कोच्चि से अबू धाबी के लिए 28 जून से सीधी उड़ाने संचालित करने की घोषणा की है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
कोच्चि: गो फर्स्ट (गोएयर) एयरलाइन ने केरल के कोच्चि से अबू धाबी के लिए 28 जून से सीधी उड़ाने संचालित करने की घोषणा की है। फिलहाल ये उड़ानें हफ्ते में सिर्फ तीन दिन ही संचालित होंगी।
यह भी पढ़ें |
गोएयर ने रद्द की 19 उड़ानें, जानिए किन रूट्स पर पड़ेगा असर
एयरलाइन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।एयरलाइन के आज जारी बयान के अनुसार, पहली गो फर्स्ट उड़ान जी8 063 कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से स्थानीय समयानुसार शाम करीब आठ बजे प्रस्थान करेगी और रात 10:40 बजे अबू धाबी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेगी और वापसी के दौरान, गो फर्स्ट फ्लाइट जी8 064 अबू धाबी से रात 11:40 बजे (स्थानीय समय) पर प्रस्थान करेगी और सुबह 5:10 बजे कोच्चि पहुंचेगी। (वार्ता)
यह भी पढ़ें |
मात्र 12 साल का लड़का बन गया बाप, मां की उम्र महज 16 साल