Kolkata Metro Railway: कोलकाता मेट्रो में अपरेंटिस के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
मेट्रो रेलवे कोलकाता ने 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए अपरेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: मेट्रो रेलवे कोलकाता ने अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार मेट्रो रेलवे कोलकाता की आधिकारिक वेबसाइट (mtp.indianrailways.gov.in) के माध्यम से इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 128 पदों को भरा जाएगा।
आवेदन तिथि
पंजीकरण प्रक्रिया 23 दिसंबर से शुरू होगी और 22 जनवरी 2025 को समाप्त होगी।
यह भी पढ़ें |
UPSSSC Recruitment: यूपी में स्टेनोग्राफर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसें करें आवेदन
इन पदों पर होगी भर्ती
1. फिटर: 82 पद
2. इलेक्ट्रीशियन: 28 पद
3. मशीनिस्ट: 9 पद
4. वेल्डर: 9 पद
पात्रता मापदंड
• अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा की परीक्षा या इसके समकक्ष (10+2 परीक्षा प्रणाली के अंतर्गत) उत्तीर्ण होना चाहिए।
• उम्मीदवार के पास एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा जारी अधिसूचित ट्रेड में राष्ट्रीय ट्रेड प्रमाणपत्र भी होना चाहिए।
• पदों के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार की आयु सीमा 15 से 24 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया
मेट्रो रेलवे/कोलकाता में प्रशिक्षण स्लॉट के लिए उम्मीदवार का चयन अधिसूचना के अनुसार आवेदन करने वाले सभी पात्र उम्मीदवारों के संबंध में तैयार की गई योग्यता के आधार पर किया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
DoT Recruitment: दूरसंचार विभाग में इंजीनियरिंग स्नातकों के लिए निकली भर्ती
ऑनलाइन आवेदन पत्र में उम्मीदवारों द्वारा भरे गए डेटा/विवरण के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी। पात्र उम्मीदवारों के लिए एक मेरिट सूची तैयार की जाएगी, जिसमें मैट्रिकुलेशन और आईटीआई दोनों परीक्षाओं में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त प्रतिशत अंकों का औसत लिया जाएगा, दोनों को समान महत्व दिया जाएगा।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/