सीनियर IPS अफसर के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की FIR, एयरपोर्ट पर की थी ये हरकत, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कोलकाता हवाई अड्डे पर कथित तौर पर हंगामा मचा दिया। अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र


कोलकाता: विमान में अतिरिक्त सामान ले जाने के लिए शुल्क अदा करने को कहे जाने पर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कोलकाता हवाई अड्डे पर कथित तौर पर हंगामा मचा दिया। अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि 1998 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी अनिर्बान राय के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है जो पश्चिम बंगाल पुलिस में अतिरिक्त महानिदेशक (प्रोविजनिंग) के रूप में तैनात हैं।

बिधाननगर शहर पुलिस की उपायुक्त (विमान पत्तन) ऐश्वर्या सागर ने कहा कि आरोपी अधिकारी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 323, 341, 505 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें | प. बंगाल: बेमौसम बारिश में फसल बर्बाद ; दो किसानों ने आत्महत्या की

उन्होंने कहा, ‘‘घटना रविवार शाम की है। अधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और उचित कानूनी कार्रवाई की गई है। जांच प्रारंभ हो गई है।’’

अधिकारियों के अनुसार राय को कोलकाता विमान पत्तन से दिल्ली के लिए उड़ान लेनी थी।

शिकायत के मुताबिक उन्होंने अतिरिक्त सामान के लिए शुल्क मांगे जाने पर हवाई अड्डा कर्मियों के साथ बदसलूकी की और हंगामा किया।

यह भी पढ़ें | महराजगंज की बड़ी ख़बर: हिन्दू युवा वाहिनी के जिला सहप्रभारी समेत 2 पर दर्ज हुआ केस, रात से बैठाये गए निचलौल थाने में

अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद राय को विमान में नहीं चढ़ने दिया गया और हवाई अड्डे से बाहर ले जाया गया।










संबंधित समाचार