ICC World Cup: क्रिकेट विश्व कप का फाइनल नहीं देखेंगे रॉब वाल्टर, भारत की जीत पर दिया ये बड़ा बयान
दक्षिण अफ्रीका के पांचवी बार विश्व कप के सेमीफाइनल में हारने से निराश उसके मुख्य कोच रॉब वाल्टर फाइनल नहीं देखेंगे लेकिन उनका मानना है कि टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम भारत के लिए ट्रॉफी जीतने का यह उचित समय है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कोलकाता: दक्षिण अफ्रीका के पांचवी बार विश्व कप के सेमीफाइनल में हारने से निराश उसके मुख्य कोच रॉब वाल्टर फाइनल नहीं देखेंगे लेकिन उनका मानना है कि टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम भारत के लिए ट्रॉफी जीतने का यह उचित समय है।
भारत ने मौजूदा विश्व कप में अपने सभी 10 मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई है जहां रविवार को अहमदाबाद में उसका सामना पांच बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा।
यह भी पढ़ें |
ICC World Cup Final: क्रिकेट विश्वकप में भारत-ऑस्ट्रेलिया का खिताबी मुकाबला देखने पहुंचेंगे ये दिग्गज नेता
वाल्टर ने दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका की ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार के बाद कहा,‘‘ईमानदारी से कहूं तो इसकी एक प्रतिशत संभावना है कि मैं (फाइनल) देखूंगा। और इससे भी अधिक ईमानदारी से कहूं तो, मुझे वास्तव में कोई परवाह नहीं है। ’’
वाल्टर ने हालांकि तुरंत ही कहा कि भारत के लिए घरेलू मैदान पर ट्रॉफी जितना उचित होगा।
यह भी पढ़ें |
ICC World Cup Final: भारत-ऑस्ट्रेलिया के साथ इन खिलाड़ियों में दिखेगी आपसी जंग, जानिये विश्व कप फाइनल की खास बातें
उन्होंने कहा,‘‘जाहिर तौर पर, क्योंकि विश्व कप भारत में खेला जा रहा है तो यह मेजबान देश के लिए हमेशा अच्छा होता है कि वह विश्व कप जीते। यहां के माहौल को देखते हुए मुझे लगता है कि भारत का ट्रॉफी जीतना ही उचित होगा।’’