Himachal Pradesh: कुल्लू में बाढ़ का कहर, तीन लोगों की मौत, 6 लापता, कई घर बहे, रेसक्यू ऑपरेशन जारी, जानिये ये अपडेट
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू क्षेत्र में बादल फटने के कारण बाढ़ का कहर सामने आया है। यहां तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कुछ लापता हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
शिमला/कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू क्षेत्र में बादल फटने के कारण बाढ़ का कहर सामने आया है। कुल्लू जनपद के मणिकर्ण घाटी के चोज गांव में बुधवार सुबह बादल फटने से स्थिति भयावह हो गई। बाढ़ के कारण यहां अब तक कम से कम तीन लोगों की मौत की खबर है जबकि आधा दर्जन लोग लापता हो गये हैं। कई घर भी बह गए हैं।
यह भी पढ़ें |
Himachal Rains: हिमाचल में फिर बारिश का कहर, कुल्लू में आठ इमारतें धराशायी, जानिये ताजा स्थिति
चोज गांव के नाले में भीषण बाढ़ के कारण गांव की ओर जाने वाला पुल भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। दो कैंपिंग साइट्स भी बाढ़ की चपेट में आ गई है। यहां ग्रामीण भारी दहशत में हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन की टीम मौके की ओर रवाना हो गई। पुलिस और प्रशासन की टीम रेसक्यू अभियान में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें |
Himachal Pradesh : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में ‘पैराग्लाइडिंग’ दुर्घटना में हैदराबाद के पर्यटक की मौत, पायलट गिरफ्तार