कुमारस्वामी शुक्रवार को ममता से करेंगे मुलाकात
जनता दल (सेक्युलर) के नेता एच. डी. कुमारस्वामी यहां शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे। एक सप्ताह पहले समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ममता से मुलाकात की थी। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
कोलकाता: जनता दल (सेक्युलर) के नेता एच. डी. कुमारस्वामी यहां शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे। एक सप्ताह पहले समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ममता से मुलाकात की थी। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि बैठक शुक्रवार को शाम चार बजे भवानीपुर में बनर्जी के आवास पर होगी।
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि कुमारस्वामी टीएमसी सुप्रीमो बनर्जी से मिलने के लिए 24 मार्च को कोलकाता पहुंचेंगे।
यह भी पढ़ें |
कोलकाता में आज बड़ी सियासी मुलाकात, ममता बनर्जी से मिलेंगे नीतीश कुमार, जानिये ये ताजा अपडेट
पार्टी नेता ने नाम नहीं जाहिर करने का अनुरोध करते हुए बताया, ‘‘दोनों नेता देश में मौजूदा राजनीतिक स्थिति और 2024 (आम चुनाव) में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराने तथा चुनाव लड़ने के मुद्दे पर चर्चा करेंगे।’’
टीएमसी के नेताओं के अनुसार गैर कांग्रेसी, गैर भाजपाई नेताओं के साथ ये बैठकें ‘‘क्षेत्रीय ताकतों के साथ विपक्षी एकता’’ को बढ़ाने के प्रयास का हिस्सा हैं।
कुमारस्वामी ने 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले उसी साल जनवरी में कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा आयोजित विपक्षी दलों की बैठक में हिस्सा लिया था।
यह भी पढ़ें |
West Bengal: खड़गपुर में बिस्किट बनाने की फैक्टरी में लगी आग, जानिये पूरा अपडेट
कुमारस्वामी के साथ शुक्रवार की संभावित बैठक एक सप्ताह के भीतर बनर्जी की गैर भाजपाई, गैर कांग्रेसी पार्टी नेताओं के साथ तीसरी बैठक होगी।
बनर्जी वर्तमान में ओडिशा में हैं। कोलकाता लौटने से पहले उनके बृहस्पतिवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मिलने की संभावना है।
पिछले सप्ताह यादव और बनर्जी की मुलाकात के बाद सपा और टीएमसी ने कहा कि दोनों पार्टियां भाजपा और कांग्रेस से समान दूरी बनाए रखेंगी और चुनाव से पहले क्षेत्रीय दलों से संपर्क करेंगी।