Road Accident in UP: कुशीनगर में पुल से टकराई कार, बारात से लौट रहे चार लोगों की दर्दनाक मौत, एक गम्भीर
यूपी के कुशीनगर में एक अनियंत्रित कार पुल से टकराकर पलट गई। इस हादसे में कार में सवार चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर
कुशीनगर: जनपद के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित तेज रफ्तार कार पुल से टकराकर पलट गई। इस हादसे में कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। कार में सवार लोग बारात में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे। इस हादसे के बाद मृतकों के घर पर मातम पसर गया है।
मिली जानकारी के अनुसार कुशीनगर जिले के नौरंगिया-कप्तानगंज मार्ग पर खैरटिया के समीप पुल पर शनिवार की रात एक तेज रफ्तार कार अचानक पुल से टकराकर पलट गई। पलटने के बाद कार सड़क किनारे खेत में गिरी और उसमें से आग की लपटें निकलने लगी। पुलिस के अनुसार संभवत: यह सीएनजी के कारण हुआ होगा। इसके चलते लोग आग बुझने तक कार के करीब नहीं गए। कुछ देर जब लोग पहुंचे तो उसमें सवार चार लोगों की मौत हो चुकी थी।
यह भी पढ़ें |
मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार के अंदर फंसे सभी शवों को बड़ी मशक्कत से बाहर निकलवाया। जिसमें एक व्यक्ति जीवित मगर अचेत था। उसे निकट के कोटवा अस्पताल भेजा गया। नेबुआ नौरंगिया के एसओ मिथिलेश राय ने कार में मिले कागजात के जरिए पता किया तो कार डुमरी पकवा इनार की निकली। इस आधार पर कार सवार लोगों की पहचान हुई। कार में कुल पांच लोग सवार थे।
मृतकों की पहचान कसया थाना क्षेत्र के डुमरी पकवा इनार निवासी उदित राव (26), इसी गांव के सोनू गुप्ता (25) व हाटा कोतवाली क्षेत्र के बदुरही निवासी नन्हें दीक्षित (27) के रूप में हुई है। एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई। वहीं घायल व्यक्ति सनेही यादव खभराभार, थाना कप्तानगंज का रहने वाला है।
यह भी पढ़ें |
Accident in UP: इटावा में भीषण सड़क हादसा, कार सवार पिता-पुत्री समेत तीन की मौत, तीन घायल