कुशीनगर: बाबा साहेब की प्रतिमा टूटने पर जमकर बवाल, जानिए पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में प्रतिमा को तोड़ने का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद में हाटा कोतवाली क्षेत्र के लालीपार में स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा टूटने पर ग्रामीणों ने शुक्रवार को जमकर विरोध जताया। ग्रामीणों ने प्रधान प्रतिनिधि पर मूर्ति तोड़ने का आरोप लगाया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें: बसपा प्रदेश कार्यालय में लगी भीमराव अंबेडकर समेत पार्टी नेताओं की मूर्तियां हटाई गईं
यह भी पढ़ें |
कुशीनगर: बाबा साहव की मूर्ती तोड़ने पर बवाल, प्रधान प्रतिनिधि ने ग्रामीणों को दी धमकी
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार हाटा कोतवाली क्षेत्र में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगी हुई थी। अराजक तत्वों द्वारा प्रतिमा टूटने की खबर सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ ने बवाल मचाते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने प्रधान प्रतिनिधि पर मूर्ती तोड़ने का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें: अराजक तत्वों ने तोड़ी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति, क्षेत्र में तनाव व्याप्त
यह भी पढ़ें |
अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरी बस, दर्जनों स्कूली छात्र हुए गंभीर
ग्रामीणों ने बताया कि अनपूर्णा भवन बनाने को लेकर जमीन खाली कराने के लिए प्रतिमा को तोड़ी गयी है। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई।