कुशीनगर में फर्जी डॉक्टरों के गैंग का भंडाफोड़, सरगना सहित तीन गिरफ्तार, जानिये पूरा काला कारनामा

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पुलिस ने अंतरराज्यीय बंजारा फर्जी डॉक्टर गैंग का खुलाशा किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फर्जी डॉक्टर गैंग के सरगना सहित तीन गिरफ्तार
फर्जी डॉक्टर गैंग के सरगना सहित तीन गिरफ्तार


कुशीनगर: पुलिस ने सेक्सुअल ट्रीटमेंट के नाम पर लोगों को झांसे में लेकर उनसे मोटी रकम वसूलने वाले अंतरराज्यीय बंजारा फर्जी डॉक्टर गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने सरगना सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें: बलात्कार आखिर बलात्कार है, चाहे यह पति ने ही क्यों न किया हो

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार गिरफ्तार आरोपी से पुलिस ने  3 लाख 6 हजार रुपये नकद, 5।50 लाख रुपये के सोने के आभूषण, एक बोलेरो व 7 लाख की मिनी बस बरामद की है।

एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान  संजय सिंह बंजारा(सरगना) उसका भाई बंटी सिंह बंजारा, समीर बंजारा  निवासी इंद्रा कॉलोनी सरहट, थाना मानिकपुर,  चित्रकूट जनपद के रूप में हुई है। तीनों आरोपी एक ही गांव के हैं।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: कुशीनगर में अवैध रूप रह रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि अन्तर्राज्यीय बंजारा डॉक्टर गैंग के ठग फर्जी डॉक्टर बनकर भोले-भाले लोगों को अपने झांसे मे लेकर तथा धोखे से उनका फोटो व वीडियो बनाकर तथा लाइलाज बीमारी का भय दिखाकर उनसे इलाज के नाम पर नकद व फर्जी खातों में लाखों रुपये ट्रांसफर करवाकर ठगी करते थे। 

यह भी पढ़ें: उन्नाव- रेप के बाद आरोपी ने युवती की आंखें फोड़ डाली 

एसपी ने बताया कि यह बंजारा डॉक्टर गैंग साइबर ठगी जैसे अपराधों में भी संलिप्त है। इस गैंग के शातिर ठग चित्रकूट जिले के रहने वाले हैं। ये घुमन्तू जाति से सम्बन्धित हैं तथा अपने गैंग का संचालन ये लोग 04 पहिया वाहन बोलेरो व 04 पहिया मिनी बस कम वैन के द्वारा भिन-भिन्न प्रदेशों के जिलों में मेला लगाकर डेरा डालकर करते हैं। 

पुलिस ने बताया कि आरोपी भोले-भाले लोगों को ठगी का शिकार बनाकर लाखों रुपये की ठगी करने के बाद वहां से फरार हो जाते थे। इसके बाद अन्य दूरस्थ स्थानों पर जाकर पुनः अपराध करते हैं। विशेषकर यह गैंग पुरूषों को उनके प्राइवेट पार्ट में लाइलाज गंभीर बीमारी बताकर अपने ठगी के जाल मे फंसाने के लिए झांसा देता है। 

यह भी पढ़ें | Double Murder in UP: यूपी के युवक की गोली मारकर हत्या, भीड़ ने आरोपी को पीट-पीटकर मार डाला

आरोपी उनके आधार कार्ड व प्राइवेट पार्ट की फोटो लेकर उनसे मर्दाना कमजोरी के सम्बन्ध में उनका शपथ पत्र ले लेता है। उसके बाद उन्हें हीरा भस्म व स्वर्ण भस्म के जगह नकली दवायें देकर तथा अपने पास फर्जी यंत्रों से उनके प्राइवेट पार्ट का धोखे से इलाज करता है।  

उनसे लाखों रुपये की मोटी रकम को अपने दूरस्थ बैठे दलालों के फर्जी खातों मे नेट बैंकिंग से पैसा ट्रांसफर करता है।ये लोग उनके प्राइवेट पार्टो की फोटो व वायरल करने की धमकी देते हुए पुनः पैसों की मांग करते हैं 










संबंधित समाचार