कुशीनगर: एसडीएम की जबरदस्त छापेमारी.. 1 अल्ट्रासाउंड केंद्र व 2 किए अस्पताल सील

admin

कुशीनगर जनपद में एसडीएम अभिषेक पांडे व एमओआईसी डॉ मुकेश यादव ने ताबडतोड़ छापेमारी करके एक अल्ट्रासाउंड केंद्र व दो अस्पताल सील कर दिए। डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..

जांच के दौरान एसडीएम व एमओआईसी
जांच के दौरान एसडीएम व एमओआईसी


कुशीनगर: जनपद के कसया एसडीएम अभिषेक पांडे व एमओआईसी डॉ मुकेश यादव अपने मातहतों को साथ लेकर फाजिलनगर हॉस्पिटल रोड स्थित अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्र पर जा पहुंचे। वहां एक अप्रशिक्षित व्यक्ति अल्ट्रासाउंड करता पाया गया जिसे पुलिस के हवाले कर अल्ट्रासाउंड केंद्र सील कर दिया गया। वहीं बगल में एक निजी अस्पताल पर नजर पड़ी तो एसडीएम गाड़ी से उतरकर अस्पताल के अंदर जा पहुंचे जहां एक 26 वर्षीय महिला का ऑपरेशन करते डॉ० मिले।

यह भी पढें: कुशीनगर: लेखपाल के साथ किए गए दुर्व्यवहार के विरोध उनका धरना पांचवे दिन भी जारी.. दिखा भारी रोष 

यह भी पढ़ें | कुशीनगर: अवैध बालू खनन के खिलाफ प्रशासन का अभियान तेज, ट्रैक्टर-ट्राली समेत माफ़िया गिरफ्तार

 

डॉक्टर के बाहर निकलने के बाद डिग्री मांगने पर वह बगल झांकने लगे इस पर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया और साथ ही ऑपरेशन हुए मरीज को सीएचसी भिजवा कर अस्पताल को भी सील कर दिया। उसी अस्पताल के बगल में संचालित एक और प्राइवेट हॉस्पिटल पर जांच टीम जा पहुंची। संचालक से पंजीकरण का कागज मांगने पर नही मिला तो उस अस्पताल को भी सील कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: कुशीनगर में चोरों ने शादी वाले घर से गहने व नगदी पर किया हाथ साफ 

यह भी पढ़ें | जिले के विवादित एसडीएम सत्यम मिश्र को मिली निचलौल की कमान, सदर में नये एसडीएम की तैनाती, बड़ा सवाल- कितने दिन अपने गुस्से को काबू में रख पायेंगे सत्यम?

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश यादव ने बताया कि जांच के दौरान एक प्राइवेट अस्पताल में 26 वर्ष की महिला के बच्चेदानी का ऑपरेशन किया जा रहा था जो गैरकानूनी है। 40 वर्ष से कम उम्र की महिलाओं के बच्चेदानी का ऑपरेशन करना अपराध है।
 










संबंधित समाचार