कुशीनगर: आसमान से बरपा कहर, खेत में फसल काट रहे किसान की दर्दनाक मौत
कुशीनगर जनपद में बुधवार को खेत में सरसों की फसल काटने गये एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र में बुधवार को अचानक बदले मौसम के कारण एक किसानी की दर्दनाक मौत हो गई। खेत में सरसों की फसल काटने गए एक किसान पर आसमान से बिजली गर गई। किसान की मौके पर मौत हो गई। इस घटना के बाद से किसान के घर में मातम छा गया है।
यह भी पढ़ें |
कुशीनगर में बाढ़ का कहर, घरो में घुसा पानी, किसानों की हजारों एकड़ फसले भी डूबी
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रामकोला थाना क्षेत्र के टेकुआटार निवासी मंगल खरवार के पुत्र राकेश खरवार (55) बुधवार को सुबह आकाश में घने बादल देखकर सात बजे ही खेत में सरसों की फसल काटने चले गए थे, ताकि बारिश से पहले सुरक्षित कर लें।
यह भी पढ़ें |
आग ने किसानों के सपनों को किया चकनाचूर, 300 एकड़ से अधिक फसल जलकर नष्ट, बचाव के इंतजामों की खुली पोल
वह खेत में सरसों की फसल काट ही रहे थे कि सुबह लगभग आठ बजे बूंदाबांदी के बीच तेज आवाज के साथ बिजली उनके ऊपर ही गिर गई। उसकी चपेट में आने से राकेश खरवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई