जेलेंस्की ने स्वीकारा जी7, नाटो के सम्मेलन में शामिल होने का आमंत्रण, जानिये खास बातें

डीएन ब्यूरो

वोलोडिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि उन्हें जर्मनी में आयोजित हो रहे जी7 शिखर सम्मेलन और मैड्रिड में नाटो (उत्तर अटंलाटिक संधि संगठन) शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है, जिसे उन्होंने स्वीकार लिया है पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

वोलोडिमीर जेलेंस्की (फाइल फोटो)
वोलोडिमीर जेलेंस्की (फाइल फोटो)


कीव: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि उन्हें जर्मनी में आयोजित हो रहे जी7 शिखर सम्मेलन और मैड्रिड में नाटो (उत्तर अटंलाटिक संधि संगठन) शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है, जिसे उन्होंने स्वीकार लिया है।

यह भी पढ़ें | राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूक्रेन में ब्लैकआउट के लिए रूस को ठहराया जिम्मेदार, जानिये पूरा मामला

जेलेंस्की ने बुधवार देर रात को ट्वीट करते हुए कहा, 'जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज की तरफ से जी7 शिखर सम्मेलन और नाटो के महासचिव जेन्स स्टोल्टेनबर्ग की तरफ से नाटो के शिखर सम्मेलन में शामिल होने का आमंत्रण मिला है, जिसे मैं पूरे दिल से स्वीकार करता हूं।

यह भी पढ़ें | जानिये पीएम मोदी और बाइडन किन मुद्दों पर करेंगे चर्चा, पढ़िये व्हाइट हाउस का ये बड़ा बयान

द न्यूयॉर्क टाइम्स में पहले प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी नेतृत्व को डर है कि अमेरिका में लाेग यूक्रेन में जारी संघर्ष के प्रति अपनी रूचि खो देंगे और साथ ही इसके लिए यूरोपीय संगठन के एकजुट होने के आसार भी कम हो जाएंगे।सम्मेलनों में जेलेंस्की के शामिल होने से शायद यूक्रेन में मौजूदा स्थिति पर लोगों की रूचि बनी रहेगी।  (वार्ता)










संबंधित समाचार