'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के डायरेक्टर तलत जानी का निधन

डीएन ब्यूरो

छोटे पर्दे के धारावाहिक ‘क्योंकि सांस भी कभी बहू थी’ को डायरेक्ट करने वाले टीवी डायरेक्टर तलत जानी का आज निधन हो गया है।

तलत जानी
तलत जानी


मुंबई: छोटे पर्दे के धारावाहिक ‘क्योंकि सांस भी कभी बहू थी’ को डायरेक्ट करने वाले टीवी डायरेक्टर तलत जानी का आज निधन हो गया है। तलत 6 अक्टूबर को बाथरूम में फिसल गये थे। इसके बाद उन्हें वसई ईस्ट के IASIS हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई थी और आज उनका देहांत हो गया।

यह भी पढ़ें: फिल्म पद्मावती में अलाउद्दीन खिलजी बने रणवीर का खौफनाक लुक

यह भी पढ़ें | ‘महाभारत’ में शकुनी की भूमिका निभाने वाले गूफी पेंटल का निधन, जानिये उनके बारे में खास बातें

तलत की गिनती टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर्स में की जाती थी। उन्होंने 'तुझ संग प्रीत लगाई सजना', 'ख्वाहिश', 'सन्नाटा', 'जीना सिर्फ मेरे लिए', 'हिना', 'ताकत' जैसे 12 धारावाहिकों को भी डायरेक्ट किया है। तलत टीवी पर सबसे लंबे वक्त तक चलने वाले धारावाहिक 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें | रिया शर्मा पर 'दिया और बाती..' की विरासत आगे ले जाने का दवाब

 

खबर है कि अस्पताल में उन्हें दो स्ट्रोक आए जिसके बाद उन्होंने आखिरी सांस ली। तलत के निधन की खबर से इंडस्ट्री काफी दुख में है। तलत के निधन की खबर सुनते ही तुषार कपूर ने ट्विटर पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि आप एकमात्र ऐसे व्यक्ति थे, जिसने डैड और मुझे दोनों को डायरेक्ट किया।










संबंधित समाचार