मुंबई में दो लोगों के हमले में घायल हुए मजदूर की मौत, एक व्यक्ति गिरफ्तार
मुंबई के कलीना में 53 वर्षीय एक मजदूर की मौत हो गई, जिसपर पिछले सप्ताह चिकन की दुकान के मालिक और उसके साथी ने कथित तौर पर हमला कर दिया था। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
मुंबई: मुंबई के कलीना में 53 वर्षीय एक मजदूर की मौत हो गई, जिसपर पिछले सप्ताह चिकन की दुकान के मालिक और उसके साथी ने कथित तौर पर हमला कर दिया था। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
मजदूर की शुक्रवार को नगर निकाय के अस्पताल में मौत हो गई।
पुलिस ने पिछले हफ्ते हुए हमले में शामिल दो में से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें |
Crime News: कुल्हाड़ी से काटकर बुजुर्ग की निर्मम हत्या, महिला घायल, जानिये पूरी वारदात
पुलिस के अनुसार, घटना वाले दिन मजदूर ने दुकानदार से उसे दिहाड़ी पर काम पर रखने के लिए कहा था, लेकिन दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी।
चिकन बेचने वाले ने अपने साथी के साथ मिलकर मजदूर पर लाठी से हमला कर दिया था।
पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 326 (खतरनाक हथियार या साधनों से गंभीर चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस यह पता लगा रही है कि वारदात में कितने लोग शामिल थे। जांच के बाद मामले में आईपीसी की धारा 302 (हत्या) को जोड़ने पर फैसला लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
Communal Violence: सांप्रदायिक हिंसा के बाद सतारा के गांव में पुलिस बल तैनात, इंटरनेट बंद, 23 लोग गिरफ्तार, जानिये पूरा अपडेट