पाकिस्तान में जनगणना टीम पर हमला, 6 की मौत
पाकिस्तान में एक जनगणना टीम पर हुए हमले में छह लोगों की मौत।
लाहौर: पाकिस्तान में बुधवार को एक जनगणना टीम पर हुए हमले में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 22 अन्य घायल हो गए। एक रिपोर्ट में कहा है कि हमले में चार सुरक्षाकर्मियों और दो नागरिकों की जान गई।
पंजाब के कानून मंत्री ने कहा कि जनगणना टीमों पर सुरक्षा का खतरा मंडराता रहा है। सरकार इसे लेकर सतर्क है।
यह भी पढ़ें: रूसी मेट्रो हमले का संदिग्ध है 'मध्य एशियाई नागारिक'
यह भी पढ़ें |
Pakistan: आतंकी हमलों से दहला पाकिस्तान, बलूचिस्तान में 15 की मौत , मची चीख-पुकार
उन्होंने कहा कि जनगणना की प्रक्रिया किसी भी कीमत पर नहीं रोकी जाएगी। सरकार देश से आतंकवाद को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।
उनके मुताबिक, जनगणना को रोकना आतंकवादियों के दबाव में झुकने के समान होगा।
यह भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दिखायी दरियादिली.. वेतन किया दान
फिलहाल किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन आतंकवादी संगठन जमात-उल अहरार पूर्व में इस तरह के हमलों में शामिल रहा है। (आईएएनएस)
यह भी पढ़ें |
क्वेटा विस्फोट में 4 घायल