फिर दहला लाहौर: बम धमाके में 20 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा घायल

डीएन ब्यूरो

पाकिस्तान का लाहौर शहर एक बार फिर बम धमाके से दहल उठा। आरफा करीम टॉवर के पास सब्जी मार्केट में हुए इस बम ब्लास्ट में 20 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गये।

पाक के पंजाब प्रांत के आफिसियल ट्वीटर अकाउंट पर पोस्ट की गई फोटो
पाक के पंजाब प्रांत के आफिसियल ट्वीटर अकाउंट पर पोस्ट की गई फोटो


लाहौर: पाकिस्तान का लाहौर शहर एक बार फिर बम धमाके से दहल उठा। आरफा करीम टॉवर के पास सब्जी मार्केट में हुए इस बम ब्लास्ट में 20 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 30 से ज्यादा लोगों घायल हुए।

यह भी पढ़ें | बड़ी खुशखबरी: 22 साल बाद फिर शुरू हुईं लाहौर-वाघा ट्रेन

यह भी पढ़ें: काबुल में कार बम विस्फोट, 20 से ज्यादा लोगों की मौत

यह भी पढ़ें | Mumbai Attack: मुंबई हमले के मास्टरमाइंड आतंकी जकीउर रहमान लखवी को टेरर फंडिंग में 15 साल की सजा

यह धमाका लाहौर के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ के घर के पास हुआ। वहां पर बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिये गये हैं। घायल को वहां के नजदीकी अस्पताल मे भर्ती करवाया गया। ऐसी खबर है कि इन घायलों में 6 पुलिसकर्मी भी हैं। वहां के डीआईजी का कहना है कि ब्लास्ट के जरिए मार्केट में तैनात पुलिसकर्मियों को निशाना बनाने की कोशिश की गई थी। लेकिन वो ऐसा करने में असफल रहे।










संबंधित समाचार